scriptयूपी के 25,000 होमगार्डों की गई नौकरी, इन कर्मचारियों पर भी लटकी तलवार, दिवाली से पहले आ सकता है बड़ा फैसला | Yogi government has fired 25,000 homeguards | Patrika News

यूपी के 25,000 होमगार्डों की गई नौकरी, इन कर्मचारियों पर भी लटकी तलवार, दिवाली से पहले आ सकता है बड़ा फैसला

locationलखनऊPublished: Oct 15, 2019 11:24:26 am

योगी सरकार ने 25,000 होमगार्डों को नौकरी से निकाल दिया है।

यूपी के 25,000 होमगार्डों की गई नौकरी, इन कर्मचारियों पर भी लटकी तलवार, दिवाली से पहले आ सकता है बड़ा फैसला

यूपी के 25,000 होमगार्डों की गई नौकरी, इन कर्मचारियों पर भी लटकी तलवार, दिवाली से पहले आ सकता है बड़ा फैसला

लखनऊ. योगी सरकार ने 25,000 होमगार्डों को नौकरी से निकाल दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 अगस्त 2019 को हुई चर्चा में होमगार्ड्स को हटाने का निर्णय लिया गया। शासन स्तर पर लिए गए इस फैसले के बाद शासनादेश दिनांक 3 अप्रैल 2019 द्वारा जनपदों में निर्धारित कुल 25 हजार होमगार्डों की तैनाती तात्कालिक प्रभाव से समाप्त की जाती है।

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के वित्त विभाग ने होमगार्डों को 600 रुपये मानदेय और 72 रुपये डीए देने की मंजूरी दी है। सरकार होमगार्डों को 6 दिसंबर 2016 से 31 अगस्त 2019 तक के एरियर का भुगतान भी करेगी। प्रस्ताव को मंजूरी के बाद प्रमुख सचिव होमगार्ड को भेज दिया गया। वर्तमान में होमगार्डों को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता दिया जा रहा है।

अब 25 नहीं, 15 दिन का मिलेगा काम

सिपाही के बराबर होमगार्ड का वेतन देने का फैसला होमगार्डों के लिए मायूसी का सबब बनने जा रहा है। बढ़े हुए वेतन के चक्कर में पुलिस महकमे ने तय किया है कि वह होमगार्ड से काम नहीं लेगा। यानी एक साल पहले गृह विभाग ने सिपाहियों के रिक्त पदों के स्थान पर जो 25 हजार होमगार्ड लगाए थे, उनकी सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया है। यह निर्णय उच्चतम न्यायालय के आदेश से गड़बड़ाए बजट को बैलेंस करने के लिए लिया गया है। प्रदेश में होमगार्ड के पद 1 लाख 18 हजार हैं। इसमें से 19 हजार पद रिक्त हैं। पिछले महीने 92 हजार होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जा रही थी जबकि उपलब्ध होमगार्ड की संख्या 99 हजार थी।

इन होमगार्डों की ड्यूटी पर भी संकट

प्रदेश में लगभग 9000 होमगार्ड सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर ड्यूटी कर रहे हें। यहां पहले प्राइवेट गार्ड ड्यूटी करते थे। अब इन स्थानों पर फिर से प्राइवेट गार्ड या फिर पीआरडी जवान को ड्यूटी देने पर विचार किया जा रहा है। यहां एक दिन की ड्यूटी के बदले 375 रुपये से 500 रुपये के बीच मिलता है। ऐसे में आने वाले दिन होमगार्डों के लिए और संकट भरे हो सकते हैं।
विज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो