scriptजुलाई में 25 करोड़ पौधे रोपेगी योगी सरकार, 100 साल पुराने पेड़ किए जाएंगे संरक्षित | yogi government instruct to plant 25 crore sampling in july | Patrika News
लखनऊ

जुलाई में 25 करोड़ पौधे रोपेगी योगी सरकार, 100 साल पुराने पेड़ किए जाएंगे संरक्षित

लॉकडाउन खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई के पहले सप्ताह में 25 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया है

लखनऊMay 09, 2020 / 05:00 pm

Karishma Lalwani

जुलाई में 25 करोड़ पौधे रोपेगी योगी सरकार, 100 साल पुराने पेड़ किए जाएं संरक्षित

जुलाई में 25 करोड़ पौधे रोपेगी योगी सरकार, 100 साल पुराने पेड़ किए जाएं संरक्षित

लखनऊ. लॉकडाउन खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई के पहले सप्ताह में 25 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया है। दरअसल, जुलाई के पहले सप्ताह में वन महोत्सव का आगाज किया जाएगा। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। पौधरोपण के लिए गड्ढे खुदाई के कार्य में प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को भी शामिल करने की योजना बनाने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 100 वर्षों से अधिक आयु के वृक्षों को चिह्नित कर उन्हें हेरिटेज ट्री के रूप में संरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। इन वृक्षों के बारे में आम जनता को बताकर उन्हें जागरूक किया जाए।
हर पौधे की होगी जियो टैगिंग

बता दें कि रोपित किए जाने वाले हर पौधे की जियो टैगिंग होगी। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए कार्य योजना बनाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पौधारोपण किया जाएगा।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को कम से कम पांच पौधे वितरित किए जाएंगे। पौधारोपण के लिए गड्ढा खोदाई का कार्य प्रवासी कामगारों व श्रमिकों से कराए जाने के निर्देश हैं।
शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर पौधारोपण संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधारोपण व्यापक स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि किसानों को इसके लिए प्रेरित किया जाए. उन्हें वृक्षारोपण के लिए फलदार पौधे प्रदान किए जाए। यह भी देखा जाए कि यह पौधे नर्सरी में कम्पोस्ट खाद द्वारा तैयार हो। उन्होंने कम्पोस्ट खाद को निराश्रित गोआश्रय स्थलों से खरीदने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे लागत सस्ती आएगी और गोशालाओं की व्यवस्थाएं भी मजबूत होंगी।
वृक्षारोपण में लगाए जाएंगे ये पौधे

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य नदियों के तटवर्ती क्षेत्रों और सड़कों के दोनों किनारों पर भी वृक्षारोपण अभियान की व्यापक कार्य योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में पीपल, पाकड़, बरगद, नीम, इमली, जामुन, सागौन आदि प्रजातियों सहित फलदार, छायादार व औषधीय वृक्षों को प्रमुखता से शामिल किया जाए।

Home / Lucknow / जुलाई में 25 करोड़ पौधे रोपेगी योगी सरकार, 100 साल पुराने पेड़ किए जाएंगे संरक्षित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो