scriptYogi government made 30 percent roads of UP pothole free in UP | Yogi Government: यूपी में क्या वाकई सड़कें दुरुस्त हैं? PWD ने किया ये दावा | Patrika News

Yogi Government: यूपी में क्या वाकई सड़कें दुरुस्त हैं? PWD ने किया ये दावा

locationलखनऊPublished: Sep 25, 2023 07:19:02 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Public Works Department: उत्तर प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2023-24 में लोक निर्माण विभाग ने गड्ढा मुक्ति का 3.81 प्रतिशत और रिस्टोरेशन का 30 प्रतिशत टारगेट कार्य पूरा किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला

Yogi government made 30 percent roads of UP pothole free in UP
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग ने साल 2023-24 में पूरे किए गए टारगेट के आंकड़े जारी किए हैं। इनके अनुसार लोक निर्माण विभाग ने अपने टारगेट का 30 प्रतिशत कार्य अब तक पूरा कर लिया है। यानी कुल खराब सड़कों में से लोक निर्माण विभाग ने 30 फीसदी सड़कों की मरम्मत कर उन्हें अब तक सुदृढ़ बना लिया है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि बाकी सड़कों का क्या होगा? तो हम आपको बता दें कि योगी सरकार ने इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.