प्रदेश को बाल श्रम मुक्त कराने के लिए योगी सरकार ने की तैयार
लखनऊPublished: May 26, 2023 03:05:50 pm
Lucknow News: श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आगामी 05 सालों में प्रदेश को बाल श्रम मुक्त कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है


File Photo
यूपी के श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीओसीबोर्ड ने श्रमिकों के हितों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के श्रमेव जयते के नारे ने श्रमिकों को सम्मान देने के साथ-साथ उनकी पूरी जीवन शैली को ही बदलने का कार्य किया है। तो वहीं प्रदेश सरकार श्रमिकों और मजदूरों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। सरकार ने प्राथमिकता पर किसानों और मजदूरों के हितलाभ की योजनायें चलाते हुए उनके जीवन में बदलाव लाने का कार्य किया है।