जुंबा डांस का वायरल हुआ था वीडियो आपको बता दें कि दो दिन पहले खुशी दुबे का जुंबा डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें खुशी दुबे योग शिक्षिका किरण गुप्ता व महिला बंदियों के साथ बिजली-बिजली गाने पर जुंबा डांस कर रही थीं।
डीआईजी जेल कानपुर रेंज करेंगे जांच खुशी दुबे का यह वीडियो वायरल होने बाद माती जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे थे। वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा वीडियो वायरल होने पर नाराजगी जाहिर किए जाने के बाद डीजी जेल आनन्द कुमार ने डीआईजी जेल कानपुर रेंज रवि शंकर छवि को मामले की जांच सौंप दी है।
शासन को सौंपेंगे रिपोर्ट डीआईजी जेल यह पता लगाएंगे कि पूरा मामला क्या है और जेल से यह वीडियो कैसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। अगर इसमें जेलकर्मियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
माती जेल में चल रहा था योग शिविर जानकारी के मुताबिक माती जेल में तीन दिवसीय योग शिविर लगा था। इस शिविर में कई अन्य महिला बंदियों के साथ बिकरू कांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे भी शामिल हुईं थीं। खुशी ने योग क्लास के दौरान एक गाने पर जुंबा डांस किया था।
जेल में हो रहे कार्यक्रम के तहत बना वीडियो कानपुर देहात के माती जेल पहुंचे डीआईजी जेल आरएस छवि ने बताया कि यह वीडियो किसी ने बनाया नहीं है, बल्कि यह वीडियो जेल में हो रहे कार्यक्रम के तहत बनाकर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की जानकारी जेल प्रशासन के द्वारा मीडिया कर्मियों को भी दी गई थी।
दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी उन्हों बताया कि वीडियो का बाहर आना और कैदियों की पहचान जनता के बीच कराना, ऐसे कई बिंदु हैं, जिस पर जांच कर रहा हूं। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।