script

योगी सरकार ने आठ आईएएस व छह पीसीएस अफसरों के कर दिये तबादले

locationलखनऊPublished: Sep 13, 2019 10:26:11 am

प्रदेश सरकार ने आठ आईएएस व छह पीसीएस अफसरों को नई तैनाती दी है।

योगी सरकार ने आठ आईएएस व छह पीसीएस अफसरों के कर दिये तबादले

योगी सरकार ने आठ आईएएस व छह पीसीएस अफसरों के कर दिये तबादले

लखनऊ. प्रदेश सरकार ने आठ आईएएस व छह पीसीएस अफसरों को नई तैनाती दी है। इनमें तीन आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है जबकि तीन पीसीएस अफसरों को डिप्टी कलेक्टर केपद पर पहली पोस्टिंग मिली है। इसके अलावा दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इनके हुए तबादले

– आईएएस अधिकारी व कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव अस्मिता लाल को मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद बनाये गये।
– विशेष सचिव आयुष आलोक यादव को सीडीओ मुजफ्फरनगर
– अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन थमीम असंरिया ए. को मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर बनाया गया है।
– राजकमल यादव अब विशेष सचिव आयुष
– आकाशदीप विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन
– अवनीश कुमार शर्मा को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम लखनऊ
– जसजीत कौर को अप प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
– देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के पद पर तैनाती दी गई है।
– वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह को शासन में विशेष सचिव श्रम और महेंद्र कुमार मिश्र को युवा कल्याण निदेशालय में संयुक्त निदेशक बनाया गया है।


तीन नए डिप्टी कलेक्टरों को मिली तैनाती

शासन ने राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित तीन पीसीएस अधिकारियों को नियुक्ति देते हुए जिलों में तैनाती भी कर दी है। पूर्व में नियुक्त एक अधिकारी के तैनाती आदेश में बदलाव किया गया है। गाजीपुर के आशुतोष कुमार राय को मऊ, देवरिया के अविनाश त्रिपाठी को सहारनपुर व अंबेडकरनगर के संजीव कुमार उपाध्याय को देवरिया में उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। आयोग से चयनित डिप्टी कलेक्टर अंशिका दीक्षित को 20 अगस्त को कानपुर नगर में तैनाती दी गई थी। अब उनके तैनाती आदेश में बदलाव करते हुए कानपुर देहात कर दिया गया है।

14 अक्तूबर से प्रशिक्षण

शासन ने राज्य लोक सेवा आयोग से चयिनत और विभिन्न जिलों में तैनात किए गए 40 डिप्टी कलेक्टर का प्रशिक्षण कार्यक्रम तय कर दिया है। सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2016 के आधार पर चयनित इन अधिकारियो को 14 अक्तूबर 2019 से 10 जनवरी 2020 तक यूपी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी अलीगंज में प्रशिक्षण मिलेगा। विशेष सचिव नियुक्ति अरविंद मोहन चित्रांशी ने इन अफसरों से प्रशिक्षण में भाग लेन को निर्देशित किया है। शासन ने अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल को अपर मुख्य सचिव संस्थागत वित्त विभाग व वाह्य सहायतित परियाजेजना विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है। इसी तरह जल निगम के प्रबंध निदेशक विकास गोठलवाल को सचिव नगर विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निवर्तमान मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय के रिटायर होने के बाद से अपर मुख्य सचिव संस्थागत वित्त का पद रिक्त चल रहा था। पांडेय के पास इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार था। वाह्य सहायतित परियोजना विभाग की कमान सचिव स्तर के अधिकारी के पास थी। अब इस विभाग की कमान भी अपर मुख्य सचिव वित्त को दे दी गई है। उधर, गोठलवाल एमडी जल निगम नियुक्त किए जाने से पहले सचिव नगर विकास के पद पर कार्यरत थे। शासन ने गोठलवाल को अब सचिव नगर विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।

ट्रेंडिंग वीडियो