सरकार का लक्ष्य है कि अगले 100 दिन में सभी विशेष विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कर दी जाए ताकि दिव्यांगजन सीखने में आसानी हो। साथ ही तीन विशेष विद्यालयों को हस्तगत किया जाएगा। इसमें राजकीय ममता विद्यालय लखनऊ, मानसिक मंदित आश्रम सह प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ और समकेतिक विशेष माध्यमिक विद्यालय आजमगढ़ शामिल है। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि में होगी ब्रेल प्रेस की स्थापना की जा रही है। इससे दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध होने में आसानी होगी। विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए विशिष्ट स्टेडियम को भी जल्द शुरू किया जाएगा, जहां दिव्यांगजन खेलकूद की प्रतिभा को निखार सकेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र को भी जल्द शुरू कराया जाएगा। जल्द ही उत्तर प्रदेश में ऐसी ही योजनाओं पर और भी काम शुरू हो रहे हैं।
यह भी पढे: सपा से दूरी क्यों बना रहे मुसलमान, क्या फर्क है अखिलेश यादव और मुलायम सिंह की पार्टी में..