scriptदलहन- तिलहन की खेती पर 236 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार, किसानो को बड़ा तोहफा   | Yogi government will spend Rs 236 crore on pulses-oilseed cultivation, a big gift to farmers | Patrika News
लखनऊ

दलहन- तिलहन की खेती पर 236 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार, किसानो को बड़ा तोहफा  

Pulses and Oilseeds: दलहन और तिलहन की खेती के लिए उत्तर प्रदेश सरकार किसानो को बड़ा तोहफा देने वाली है। प्रदेश की सरकार 236 करोड़ रुपये इसकी खेती पर खर्च करेगी। आइये बताते हैं कैसे लें योजना का लाभ ? 

लखनऊDec 09, 2024 / 04:59 pm

Nishant Kumar

Pulses and Oilseeds

Pulses and Oilseeds

Pulses and Oilseeds: दलहन और तिलहन की खेती के लिए योगी सरकार प्रदेश के किसानो को सुनहरा तोहफा देने वाली है। प्रदेश की सरकार इस दौरान योजना पर करीब 236 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार पहले से दलहनी फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए बुंदेलखंड को फोकस कर ‘दलहन ग्राम योजना’ चला रही है। 

किसानो को मिलेगा किट 

दलहनी फसलों के लिए उड़द दाल, मूंग, अरहर, चना, मटर, मसूर को चुना गया है। तिलहनी फसलों में तिल, मूंगफली, राई या सरसों और अलसी के बीज शामिल हैं। इस योजना के तहत योगी सरकार किसानों को दलहन और तिलहन के बीज मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही किसानो को किट दिया जायेगा। 
यह भी पढ़ें

थोक मंडी में सस्ती हुई दालें, अरहर और हरी उड़द के दाम घटे

किसानो क दी जाएगी प्रशिक्षण 

दलहन और तिलहन की कहती के लिए किसानो को प्रशिक्षण दिया जायेगा। किसान पाठशाला में एक्सपर्ट किसानों को रोग और कीट प्रतिरोधी उन्नत प्रजाति, खेत की तैयारी से लेकर बुवाई के तरीके, फसल संरक्षण के उपाय और भंडारण के बारे में बताएंगे।  

Hindi News / Lucknow / दलहन- तिलहन की खेती पर 236 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार, किसानो को बड़ा तोहफा  

ट्रेंडिंग वीडियो