scriptयोगी सरकार का बड़ा फैसला, 31 अगस्त के बाद प्रतिबंधित पॉलीथिन बिकी, तो थानाध्यक्ष सहित इन अफसरों पर होगी कार्रवाई | Yogi Govt action against police station head on sale of ban polythene | Patrika News

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 31 अगस्त के बाद प्रतिबंधित पॉलीथिन बिकी, तो थानाध्यक्ष सहित इन अफसरों पर होगी कार्रवाई

locationलखनऊPublished: Aug 26, 2019 09:59:58 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है।

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 31 अगस्त के बाद प्रतिबंधित पॉलीथिन बिकी, तो थानाध्यक्ष सहित इन अफसरों पर होगी कार्रवाई

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 31 अगस्त के बाद प्रतिबंधित पॉलीथिन बिकी, तो थानाध्यक्ष सहित इन अफसरों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने निर्देश जारी किया है कि राजधानी लखनऊ में 31 अगस्त के बाद अगर किसी भी क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन बिकती हुई पाई जाती है तो सरकार सीधे थानाध्यक्ष, नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी और वाणिज्य कर के अफसरों को संयुक्त रूप से जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अफसरों को किसी तरह से बख्शा नहीं जाएगा।

गृह विभाग के प्रमुख सचिव ने साथ ही यह भी निर्देश जारी किया है कि सभी सम्बन्धित मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी से उनके क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री रोकने के लिए समुचित कार्रवाई करने और विक्रय पूरी तरह रोकने के बारे में तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट दें। समय से रिपोर्ट न देने पर भी शासन इन अफसरों पर कर्रवाई कर सकता है। इसके सा ही यह भी निर्देश किए कि संबंधित अधिकारी व्यापार मण्डल को लिखित रूप से प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बारे में बताकर उनसे सहमति ले लें और इसके अलावा सम्बन्धित जन प्रतिनिधि को भी इस बारे में अवगत कराया जाए।

रोक के बाद बिक रही प्रतिबंधित पॉलीथिन

गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी का कहना है कि रोक के बावजूद राजधानी लखनऊ के चौक, ठाकुरगंज, कैसरबाग, अलीगंज, अमीनाबाद, आशियाना, नगराम, गोसाईगंज, मलीहाबाद और काकोरी क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलीथिन की चोरी-छुपे बिक्री हो रही है। आगामी 31 अगस्त के बाद वह खुद इन क्षेत्रों में जाकर देखेंगे कि पाबंदी का पालन किया जा रहा है या नहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो