मिशन शक्ति: अधिक से अधिक महिला श्रमिकों का होगा पंजीकरण
लखनऊPublished: Oct 14, 2023 07:36:13 am
महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित कराने का भी आदेश, प्रदेश भर में श्रमिकों को पंजीकरण कराने के लिए जागरूक करने के लिए लगाए जायेंगे कैंप।


कैंप लगाकर किया जाए पंजीकरण
सीएम योगी के माध्यम से मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत से पूर्व योगी सरकार ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अधिक से अधिक महिला श्रमिकों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उनके परिवार को आजीविका भी सुनिश्चित की जा सके। यही नहीं, महिलाओं को कार्य के समान अवसर प्रदान कराते हुए कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।