योगी सरकार की पुलिस कर रही पैदल गश्त, जानें वजह
लखनऊPublished: Oct 18, 2023 05:38:45 am
38 लाख से अधिक स्थानों की हुई चेकिंग, 2 करोड़ से अधिक संदिग्धों की ली गई तलाशी, 2,09,31,904 संदिग्धों की तलाशी कर 7,86,33 मुकदमे दर्ज किए गए और 8,84,86 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई।


योगी सरकार की कानून व्यवस्था
माफिया, अपराधियों और अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही योगी सरकार की पुलिस की पैदल गश्त ने प्रदेश में शांति बनाये रखने में अहम भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं, अभियान चलाकर पुलिस की पैदल गश्त से संदिग्धों को चिन्हित किया गया, जिनके पास से अवैध असलहे से लेकर अवैध शराब तक बरामद हुई है।