Navratri campaign : योगी सरकार यूपी में चलाएगी 'स्वच्छ त्योहार, स्वस्थ त्योहार' अभियान
लखनऊPublished: Oct 15, 2023 09:17:49 pm
त्योहारों में मंदिरों के आसपास और सड़कों की होगी बेहतर साफ सफाई। सड़कों, गलियों की स्ट्रीट लाइट को शीघ्र सुधारने के निर्देश।


मूर्तियों के विसर्जन के लिए प्रबंध करने के निर्देश
प्रदेश की योगी सरकार ने त्योहारों के मद्देनजर मंदिरों और आसपास के क्षेत्रों में विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए योगी सरकार 'स्वच्छ त्योहार, स्वस्थ त्योहार' अभियान चला रही है। नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग ने प्रदेश के सभी नगर निकायों में साफ सफाई के लिए "क्लीनलीनेस इस नेक्स्ट टू गॉडलीनेस" का मूल मंत्र देते हुए नवरात्रि, दशहरा और दीपावली त्योहारों को "स्वच्छ त्यौहार, स्वास्थ्य त्यौहार" के रूप में मनाने का संदेश जारी किया है।