यूपी में बेटियां अब खुद भी करेंगी अपनी सुरक्षा
लखनऊPublished: Oct 12, 2023 07:09:20 am
प्रदेश की बेटियों को विभिन्न महिला हितों से जुड़ी योजनाओं और कानूनों से भी कराया जाएगा परिचित। सीएम योगी 14 अक्टूबर को मिशन शक्ति के अगले चरण की करेंगे शुरुआत।


महिला दलों के साथ स्कूली बेटियों को भी मिलेगा प्रशिक्षण
उत्तर प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार मिशन शक्ति के अगले चरण में बेटियों को आत्मरक्षा में दक्ष बनाने का प्रयास करेगी, ताकि उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े। इसके लिए विभिन्न विभागों को सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं। इसके तहत न सिर्फ बेटियों को आत्मरक्षा में दक्ष बनाने का प्रयास किया जाएगा, बल्कि उन्हें विभिन्न महिला कानूनों से भी परिचित कराया जाएगज़, जिससे वो समय पड़ने पर अपने अधिकारों और योगी सरकार के माध्यम से की गई पहलों का लाभ ले सकें। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में शारदीय नवरात्रि के साथ मिशन शक्ति के अगले चरण की शुरुआत हो रही है।