शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद के बयान की चर्चा के साथ भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था, प्रदेश में हो रहे विकास, सरकार की मंशा और कार्य पद्धति पर बेबाकी से अपनी बात रखी। यह भी कहा कि मैं यह आश्वासन देने आया हूं कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र के लिए भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा जो भी कहेंगे उसे पूरा किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच साल में कोई दंगा नहीं हुआ। हमने सुरक्षा का वातावरण तैयार किया है। बेटियां स्कूल जा रही हैं। कैराना जैसी जगहों पर पेट्रोल पम्प खुला और बड़े बड़े मॉल बन रहे हैं। व्यापारियों का पलायन तो रुका ही है, यूपी अग्रणी अर्थव्यवस्था के रुप में सामने आया है। निवेश व व्यवसाय में हम 14वें और अर्थव्यवस्था में 6ठें स्थान पर थे किन्तु आज हम दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में यूपी में 700 दंगे हुए, बसपा की सरकार में 364 दंगे हुए किन्तु भाजपा सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। यह इसलिए क्योंकि दंगाइयों को मालूम है कि 24 घंटे में उन्हें नोटिस और अगले 36 घंटों में वसूली की नोटिस के साथ चौराहे पर उनकी फोटो लगा दी जायेगी।
योगी आदित्यनाथ ने सरकार की मंशा और कार्य पद्धति स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार बनते ही हमने अन्नदाता 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया। कर्फ्यू का स्थान कांवर यात्रा ने लिया है, जहां बमबाजी होती थी वहां हर हर बम बम हो रहा है। यूपी दिवस, अयोध्या का दीपोत्सव, ब्रज का रंगोत्सव व काशी की देवदीपावली यूपी की पहचान बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में तमंचे बनते थे अब यहां ब्रह्मोस मिसाइल बनने जा रही है।
हमने पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत पांच लाख नौजवानों को नौकरी दी है। साढ़े तीन लाख करोड़ के निवेश से हजारों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम चेहरा देखकर विकास नहीं करते अपितु सबको सुरक्षा, सम्मान व बिना भेदभाव सबको योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। उन्होंने सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए लखनऊ के सभी नौ भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
सेवा करते हुए जीना और मरना चाहता हूँ : डा. नीरज बोरा डा. नीरज बोरा ने क्षेत्रीय विकास कार्यों को गिनाते हुए भावपूर्ण ढंग से कहा कि जनता की सेवा करते हुए जीना और मरना चाहता हूँ। उन्होंने जनसमुदाय का आह्वान करते हुए कहा कि लखनऊ उत्तर में तेइस फरवरी को इतिहास लिखना है और मुझे सर्वाधिक मतों से विजयी बनाना है।
योगी के नेतृत्व में नये उत्तर प्रदेश का निर्माण : जितिन प्रसाद सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद ने केन्द्र व राज्य सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में नये भारत और नये उत्तर प्रदेश का निर्माण हो रहा है। उन्होंने मोदी और योगी के संकल्पों को पूरा करने के लिए भाजपा को जिताने की अपील की।