scriptकोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन पर योगी सरकार ने बनाया 6 टाइप प्रोग्राम | Yogi Sarkar made 6 type programs on the new variant of Corona, Omicron | Patrika News

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन पर योगी सरकार ने बनाया 6 टाइप प्रोग्राम

locationलखनऊPublished: Nov 30, 2021 06:39:08 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट पर अब 6 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार करते हुए जिलों में निर्देश जारी कर दिये हैं। जिससे पहले से ही तैयारियों को तेज कर जाए।

yogi-ani.jpg
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच एक बड़ी बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ बात की। सभी के साथ मिलकर इस नए वैरिएंट से बचाव के लिए मंथन किया। इस बैठक में उन्होंने सभी राज्यों को छह सूत्रीय उपाय बताए।
उन्होंने इस बैठक में कहा कि अगर राज्य इन उपायों को अपनाता है तो ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में जल्द से जल्द पता चल सकेगा और इससे निपटने में आसानी होगी।

1- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे जांच में इजाफा करें ताकि सही समय पर यह पकड़ में आ जाए और केसों का मैनेजमेंट भी किया जा सके।
2- केंद्र ने राज्यों से कंटेनमेंट जोन तैयार करने के लिए कहा है।
3- राज्यों में हर स्तर पर निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है।
4- हॉटस्पॉट की निगरानी बढ़ाने के लिए भी कहा गया।
5- वैक्सीनेशन के कवरेज में इजाफा।
6- हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो