युवा कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय ने कहा कि विष्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना महामारी के दौरान देश में हुई मौतों के आंकड़ो को जारी करने के बाद केन्द्र की मोदी सरकार का कोरोना महामारी को रोकने के किये गये प्रयास पूरी तरह फर्जी साबित होता है। यह मोदी सरकार की विफलता को दर्षाता है। इससे यह साबित होता है कि केन्द्र की मोदी सरकार कोरोना महामारी को रोकने के लिए पूरी तत्परता से प्रयास नहीं किया है और अब मौतों को आंकड़ों को छिपाकर अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास कर रही है।
उ.प्र. युवा कांग्रेस पश्चिम के अध्यक्ष श्री ओमवीर यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान हुई मौतों को छिपाना देश की जनता के साथ धोखा है। केंद्र सरकार को देश की जनता को सच सामने लाना चाहिए ताकि देश की जनता के सामने कोरोना महामारी का भयावह सच सामने आ सके। युवा कांग्रेस मांग करती है कि कोरोना महामारी के दौरान देश में हुई मौतों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ताकि देश की जनता के सामने सच आ सके।