Zafaryab Jilani Death: बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जफरयाब जिलानी का निधन, देश के सीनियर वकीलों में थे शुमार
लखनऊPublished: May 17, 2023 02:12:30 pm
Zafaryab Jilani Death: जफरयाब जिलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का बुधवार को निधन हो गया।


जफरयाब जिलानी
Zafaryab Jilani Death: देश के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता जिन्होंने अयोध्या के रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे ‘जफरयाब जिलानी’ का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया। जफरयाब जिलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने लखनऊ के निशातगंज स्थित हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।