scriptपंजाब के राज्यपाल का हुआ कोरोना परीक्षण, जानिए क्या परिणाम आया | Punjab Governor VP Singh Badnore CoronaTest Negative | Patrika News

पंजाब के राज्यपाल का हुआ कोरोना परीक्षण, जानिए क्या परिणाम आया

locationलुधियानाPublished: Aug 10, 2020 11:43:06 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

राज्यपाल के प्रमुख सचिव और 4 अन्य पाए गए कोविड पाजि़टिव

VP singh badnore

VP singh badnore

चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी सिंह बदनौर का कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है। प्रमुख सचिव (राज्यपाल) जे.एम. बालामुरूगन कोरोना पाजि़टिव पाए गए और उनको होम क्वारंटाइन किया गया है।

336 व्यक्तियों की जांच
पंजाब राज भवन के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज भवन में दो दिवसीय रैपिड एंटीजन टेस्टिंग प्रोग्राम चलाया गया था, जिसमें कुल 336 व्यक्तियों, जिनमें सुरक्षाकर्मी, अधिकारी और स्टाफ शामिल था, की कोविड-19 सम्बन्धी जांच की गई थी। इस दौरान बालामुरूगन और 4 अन्य व्यक्ति पाजि़टिव (बिना बीमारी के लक्षण) पाए गए। पूरे राज भवन को रोगाणु-मुक्त करने और पूरी इमारत को स्वास्थ्य सम्बन्धी एडवाइजऱीज़, प्रोटोकॉल और डाक्टरों द्वारा सुझाई गईं सावधानियों की पालना करते हुए सुरक्षित रखा जा रहा है।
4 नयी कोविड वायरल टेस्टिंग लैब

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के निर्देशों के मुताबिक मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग द्वारा कोविड का रोज़ाना की टेस्टिंग सामथ्र्य में विस्तार करने के मद्देनजऱ राज्य में 4 नयी कोविड वायरल टेस्टिंग लैब्ज़ स्थापित की गई हैं। सितम्बर महीने के दौरान इन 4 लैब्ज़ में प्रतिदिन 4000 टैस्ट ( 1000 टैस्ट प्रति लैब) टैस्ट करने का सामथ्र्य किया जाएगा। इसके अलावा 31 अगस्त तक पटियाला, अमृतसर और फऱीदकोट में स्थित 3 मेडिकल कॉलेजों में भी टेस्ट की संख्या प्रतिदिन 5000 (प्रति कॉलेज) हो जाएगी। इससे बीमारी की जल्द पहचान होगी और बीमारी के फैलाव को रोकने में मददगार साबित होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो