scriptयूट्यूब से सीख कर डाला ऐसा काम, अब सलाखों के पीछे गुजरेगी जिंदगी तमाम | Two arrested for creating fake currency in Punjab | Patrika News

यूट्यूब से सीख कर डाला ऐसा काम, अब सलाखों के पीछे गुजरेगी जिंदगी तमाम

locationलुधियानाPublished: Sep 19, 2019 09:20:04 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

Crime News: सोशल मीडिया जहां एक तरफ वरदान है वहीं इसका कई जगह पर नुकसान है नुकसान तब जब सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी को लोग गलत मंशा से इस्तेमाल…

यूट्यूब से सीख कर डाला ऐसा काम, अब सलाखों के पीछे गुजरेगी जिंदगी तमाम

यूट्यूब से सीख कर डाला ऐसा काम, अब सलाखों के पीछे गुजरेगी जिंदगी तमाम

लुधियाना (धीरज शर्मा). सोशल मीडिया जहां एक तरफ वरदान है वहीं इसका कई जगह पर नुकसान है नुकसान तब जब सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी को लोग गलत मंशा से इस्तेमाल करने लगते हैं ऐसा ही एक मामला लुधियाना में सामने आया जब यू ट्यूब से जाली करेंसी तैयार करने का तरीका सीख दो लोगों ने 1.69 लाख रुपये के जाली नोट छाप डाले। थाना दाखा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड हासिल किया। थाना दाखा प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग जाली नोट छापने का काम कर रहे हैं।

इनको किया गिरफ्तार

यूट्यूब से सीख कर डाला ऐसा काम, अब सलाखों के पीछे गुजरेगी जिंदगी तमाम

पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारकर गांव रकबा निवासी हरविंदर सिंह उर्फ हरी और गांव जांगपुर निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ गैरी को काबू किया। उनके पास से पुलिस ने दो सौ रुपये के 408 और सौ रुपये के 879 जाली नोट बरामद किए। पुलिस ने मौके से नोट तैयार करने वाले कागज का रिम और प्रिंटर सहित अन्य सामान बरामद किया।

आठ माह से जारी करतूत

यूट्यूब से सीख कर डाला ऐसा काम, अब सलाखों के पीछे गुजरेगी जिंदगी तमाम

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे आठ माह से इस काम में लगे हैं। पहले उन्होंने खुद के लिए कुछ नोट तैयार किए थे, लेकिन उनकी क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण ज्यादा चले नहीं। इसके बाद उन्होंने कुछ अच्छे किस्म का कागज लेकर जाली करेंसी तैयार की है। पुलिस ने दोनों का रिमांड लिया है, इसमें खुलासा होगा कि उन्होंने नोट किसी को सप्लाई किया है या नहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो