मधुबनी

प्रधानमंत्री के जिक्र करने से मधुबनी पेंटिंग्स को मिलेगा नया व्यवसायिक आयाम

(Bihar News ) सालों से जिसकी दरकार थी, आखिर वह मुकाम भी मधुबनी पेंटिंग्स ने हासिल कर लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (P.M.Modi ) ने मन की बात (Mann ki baat ) कार्यक्रम में मधुबनी पेंटिंग्स (Madhubani paintings ) का जिक्र कर उसका मान बढ़ा दिया। प्रधानमंत्री द्वारा मधुबनी पेंटिंग्स के जिक्र से इस विधा को प्रतिष्ठा के साथ ही व्यवसायिक प्रचार मिलेगा।

मधुबनीJul 26, 2020 / 06:01 pm

Yogendra Yogi

प्रधानमंत्री के जिक्र करने से मधुबनी पेंटिंग्स को मिलेगा नया व्यवसायिक आयाम,प्रधानमंत्री के जिक्र करने से मधुबनी पेंटिंग्स को मिलेगा नया व्यवसायिक आयाम,प्रधानमंत्री के जिक्र करने से मधुबनी पेंटिंग्स को मिलेगा नया व्यवसायिक आयाम

मधुबनी(बिहार): (Bihar News ) सालों से जिसकी दरकार थी, आखिर वह मुकाम भी मधुबनी पेंटिंग्स ने हासिल कर लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (P.M.Modi ) ने मन की बात (Mann ki baat ) कार्यक्रम में मधुबनी पेंटिंग्स (Madhubani paintings ) का जिक्र कर उसका मान बढ़ा दिया। वैसे तो विश्वप्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग्स किसी पहचान की मोहताज नहीं है, लॉक डाउन के इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा मधुबनी पेंटिंग्स के जिक्र से इस विधा को प्रतिष्ठा के साथ ही व्यवसायिक प्रचार मिलेगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को देश-विदेश के करोड़ों लोग सुनते हैं। इसके अलावा प्रिन्ट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में भी मन की बात को व्यापक कवरेज मिलता है। इन माध्यमों से होने वाले प्रचार का फायदा भी मधुबनी पेंटिंग्स को मिलेगा।

युवा वर्ग व महिलाओं की पसंद
गौरतलब है कि युवा वर्ग और महिलाएं मधुबनी पेंटिंग्स से बने मास्क को खूब पसंद कर रही हैं। मधुबनी पेंटिंग हमेशा से महिलाओं के परिधानों और फैशन की शोभा बढ़ाती रही है। चाहे साड़ी हो, कुर्ती हो, दुपट्टा हो या फिर महिलाओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हैंड बैग या थैला हो। इन सभी पर मधुबनी पेंटिंग के कलाकारों की कूची चलती रही है और इसी कड़ी में अब मास्क भी जुड़ गया है। ऐसे कोरोना बंदी के चलते इन दिनों बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं वहीं स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं, लेकिन ऑफिस जाने वाले कामकाजी लोग ,खासकर ऐसे लोग जो अपने पहनावे और फैशन में कुछ नया करने के साथ ही सोच भी सकारात्मक रखते हैं उन सभी लोगों को मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क खूब पसंद आ रहे हैं।

महिला समूहों की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने रेडियो पर बहुचर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ में मधुबनी पेंटिंग युक्त मास्क की लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कोरोना काल में बिहार के महिला स्वयं सहायता समूहों के नए प्रयोग की सराहना की। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिहार में कई महिला स्वयंसहायता समूहों ने मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क बनाना शुरू किया और देखते ही देखते यह खूब लोकप्रिय हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “यह मधुबनी मास्क एक तरह से अपनी परंपरा का प्रचार तो करता ही है और लोगों को स्वास्थ्य के साथ रोजगार भी दे रहा है।

बांस उत्पादों का जिक्र
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस मौके पर पूर्वोत्तर के बांस उद्योग के अभिनव प्रयोग का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर, त्रिपुरा और असम के कारीगरों ने बांस से उच्च गुणवत्ता युक्त पानी की बोतलें और टिफिन बॉक्स बनाना शुरू किया है। बांस से बने बने इन सामान की गुणवत्ता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “आप अगर इनकी क्वालिटी देखेंगे तो भरोसा नहीं होगा कि बांस की बोतलें भी इतनी शानदार हो सकती हैं। ये बोतलें इको-फ्रेंडली भी हैं। इन्हें जब बनाते हैं तो बांस को नीम या दूसरे औषधीय पौधों के साथ उबाला जाता है जिससे इनमें औषधीय गुण भी आते हैं।”

लेमन ग्रास की खेती
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने झारखंड में समूह में हो रही लेमन ग्रास की खेती का जिक्रभी किया। उन्होंने कहा, “झारखंड के बिशुनपुर में इन दिनों 30 से ज्यादा समूह मिलकर लेमन ग्रास की खेती करते हैं। लेमन ग्रास चार महीने में तैयार हो जाती है और उसका तेल बाजार में अच्छे दामों में बिकता है और इसकी अच्छी मांग भी है। मोदी ने कहा कि सकारात्मक प्रयास से आपदा को अवसर में और विपत्ति को विकास में बदलने में बहुत मदद मिलती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.