scriptडिजिटाइजेशन पर केंद्र का बड़ा फैसला, कई IT कंपनियों के साथ करेंगे काम | Centre to work for Digitisation with Microsoft and other companies says Ravi Shankar | Patrika News

डिजिटाइजेशन पर केंद्र का बड़ा फैसला, कई IT कंपनियों के साथ करेंगे काम

Published: Nov 06, 2015 11:34:00 am

Submitted by:

Jyoti Kumar

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि सरकार देश को डिजिटल क्रांति के एक नए स्तर तक ले जाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट या अन्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) कंपनियों के साथ काम करने के लिए तैयार है।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि सरकार देश को डिजिटल क्रांति के एक नए स्तर तक ले जाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट या अन्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) कंपनियों के साथ काम करने के लिए तैयार है।

प्रसाद ने यहां माइक्रोसॉफ्ट प्रौद्योगिकी के अपनी तरह के पहले सम्मेलन के दौरान कहा, ‘भारत डिजिटल क्रांति के सिरे पर खड़ा है और हम भारत को सिरे से आगे ले जाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।’

भारत के प्रौद्योगिकी अपनाने की स्थिति को साफ करते हुए मंत्री ने कहा, ‘भारतीयों का प्रौद्योगिकी के प्रति बेहद झुकाव रहा है। जैसे ही हमें लगता है कि कोई खास प्रौद्योगिकी हमारे लिए लाभकारी हो सकती है, हम उसे तेजी से अपनाते हैं।’

इसके अलावा, प्रसाद ने सरकार द्वारा अपनाए गए इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट फंड सहित विभिन्न डिजिटल पहल के बारे में भी कहा। प्रसाद ने कहा, ‘जब मैं मंत्री बना तब निवेश लगभग 10 हजार करोड़ रुपये था, जबकि अब यह 1.10 लाख करोड़ रुपये हो चुका है।’

Ravishankar Prasad

मंत्री ने मंत्रालय द्वारा की गई पहल पर भी प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जीवन को किस प्रकार आसान बना सकता है।

Digitalisation

उन्होंने कहा, ‘चार डिजिटल पहल डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया व स्टार्टअप इंडिया देश के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे।’

Digitalisation
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो