scriptचांदी की तस्करी के लिए कार में बनाया सीक्रेट चैंबर, तलाशी में एक करोड़ 76 लाख की सिल्वर के साथ दो पकड़ाए | 1 crore 76 lakh of Silver seized with two arrested in Mahasamund | Patrika News

चांदी की तस्करी के लिए कार में बनाया सीक्रेट चैंबर, तलाशी में एक करोड़ 76 लाख की सिल्वर के साथ दो पकड़ाए

locationमहासमुंदPublished: Jun 30, 2021 12:40:26 am

Submitted by:

Ashish Gupta

Mahasamund Crime News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने लग्जरी कार में एक करोड़ 76 लाख रुपए की चांदी की सिल्ली व आभूषण की तस्करी करते हुए आगरा (उत्तरप्रदेश) के दो लोगों को पकड़ा।

silver_smuggling_news.jpg

चांदी की तस्करी के लिए कार में बनाया सीक्रेट चैंबर, तलाशी में एक करोड़ 76 लाख की सिल्वर के साथ दो पकड़ाए

महासमुंद. Silver Smuggler in Mahasamund: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने लग्जरी कार में एक करोड़ 76 लाख रुपए की चांदी की सिल्ली व आभूषण की तस्करी करते हुए आगरा (उत्तरप्रदेश) के दो लोगों को पकड़ा। उनके पास से नकद पौने छह लाख रुपए भी जब्त किए गए। दोनों आगरा से चांदी की सिल्ली व आभूषण लेकर ओडिशा बेचने के लिए आए थे। बेचने के बाद बची सामग्री लेकर वापस लेकर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी सहित 8 लाख 70 हजार की सामग्री जब्त

इतना ही नहीं, चांदी की तस्करी करने के लिए दोनों ने कार को मॉडीफाई किया था। एक गुप्त चेम्बर बनाकर उसमें चांदी की सिल्ली व आभूषण को छिपा रखा था। मंगलवार को इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि 28 जून को सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (ओडिसा बॉर्डर) के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी बरगढ़ (ओडिशा) की तरफ से एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 07 सीजे 5069 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी।
silver_smuggling_news.jpg
उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोककर पूछताछ की गई। कार में दो व्यक्ति बैठे मिले। दोनों ने अपना नाम गौरव शल्या पिता सत्येन्द्र शल्या (22) पुरानी गल्ला मंडी फतेहाबाद तहसील-थाना फतेहाबाद जिला आगरा, उत्तर प्रदेश एवं संजय खान पिता नूर मोहम्मद (41) पठान मोहल्ला फतेहाबाद तहसील-थाना फतेहाबाद जिला आगरा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। गोलमोल जवाब देने पर वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में एक विशेष चेम्बर दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें: गोभी से लदे ट्रक की रोककर ली गई तलाशी तो मिली ऐसी चीज देखकर चौंक गई पुलिस

चेम्बर में मिला चांदी का खजाना
चेम्बर को खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें अलग-अलग कच्ची चांदी की विभिन्न आकार के सिल्ली 69 नग, चांदी की ज्वेलरी एवं नकदी रकम मिला। इसमें कच्चा चांदी की सिल्ली अलग-अलग आकार एवं वजन का 13 नग बड़ा, मध्यम आकार का 33 नग, छोटा आकार का 23 नग वजनी करीबन 235 किलो 600 ग्राम कीमती करीबन 17045000 रुपए, चांदी के आभूषण (पायल, ब्रेसलेट) 3 अलग-अलग प्लास्टिक के पाउच में भरा हुआ वजनी करीबन 8 किलोग्राम कीमती करीबन 560000 रुपए एवं 578900 रुपए नकदी रकम रखे मिले।

silver_smuggler_in_mahasamund.jpg
गौरव शल्या से चांदी का कच्चा सिल्ली व चांदी के ज्वेलरी के संबंध में पूछताछ करने बताया कि फतेहाबाद से 100 किलो ग्राम चांदी के आभूषण (पायल, ब्रेसलेट) लेकर बिक्री करने ओडिशा जाना व ओडिशा में बी.जू. ज्वेलरी शॉप सम्बलपुर ओडिशा में चांदी के आभूषण को बिक्री कर बिक्री के कुछ रकम व चांदी की कच्चा सिल्ली को लेकर आना बताया। दोनों ने चांदी के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखा पाए। कार में मिले कच्चा चांदी की सिल्ली, आभूषण, नकदी रकम और वाहन को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो