महासमुंद

5 जुलाई से शुरू होगी 10वीं – 12वीं की पूरक परीक्षा, प्रवेश-पत्र हुए जारी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वीं और 12 वीं (10th- 12th exam) की पूरक परीक्षा (supplementary examination) 5 जुलाई से आयोजित की जा रही है।

महासमुंदMar 04, 2020 / 04:30 pm

Bhawna Chaudhary

5 जुलाई से शुरू होगी 10वीं – 12वीं की पूरक परीक्षा, प्रवेश-पत्र हुए जारी

महासमुंद. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वीं और 12 वीं (10th- 12th exam) की पूरक परीक्षा 5 जुलाई से आयोजित की जा रही है। महासमुंद जिले में सात केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। 10 वीं की पूरक (supplementary examination)परीक्षा में 1351 विद्यार्थी और 12 वीं में 955 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। दसवीं की पूरक परीक्षा 5 से 15 जुलाई तक और बारहवीं की 5 से 18 जुलाई के बीच परीक्षा होगी। परीक्षाएं सुबह 9 से 12.30 बजे तक होंगी।

जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र आदर्श बालक विद्यालय में 10 वीं के 367 और 12 वीं 267 परीक्षार्थी हैं। आदर्श कन्या विद्यालय में 10 वीं में 80 और 12वीं के 61 छात्र हैं। बसना बालक उमा विद्यालय में 10 वीं में 264 व 12 वीं में 195 परीक्षार्थी बैठेंगे। शाकउमा विद्यालय में 161 और 12 वीं में 197, पिथौरा बालक आरके में 10 वीं 208 और 12 वीं में 123, सरस्वती शिशु मंदिर सरायपाली में 10 वीं 89 और 12 वीं 53, बागबाहरा में 10 वीं 182 व 12 वीं में 159 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे।

Home / Mahasamund / 5 जुलाई से शुरू होगी 10वीं – 12वीं की पूरक परीक्षा, प्रवेश-पत्र हुए जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.