scriptहाईवे पर पुलिस को देखकर उड़ गए होश और पत्नी को छोड़ भाग निकला पति, जब हुई तलाशी तो… | Police seiz ganja worth rupees 1.5 lakhs in mahasamund CG | Patrika News

हाईवे पर पुलिस को देखकर उड़ गए होश और पत्नी को छोड़ भाग निकला पति, जब हुई तलाशी तो…

locationमहासमुंदPublished: Sep 21, 2018 12:02:26 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

पुलिस को देखकर पति के उड़ गए होश पत्नी सहित लाखों का सामान छोडक़र रफू चक्कर हो गया

ganja news

हाईवे पर अचानक पुलिस को देखकर उड़ गए होश और पत्नी को छोड़ भाग निकला पति, जब हुई तलाशी तो…

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में महिलाओं का सहारा लेकर गांजा तस्करी करने की प्लानिंग उस वक्त फेल हो गई, जब खल्लारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाड़ाबंद के पास धर दबोचा। पुलिस को देख तस्कर के होश उड़ गए। वह पत्नी व गांजा को छोडक़र पुलिस को चकमा देकर रफू चक्कर हो गया।

पुलिस ने कार में सवार दो युवतियों को 50 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्ट एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। खल्लारी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कार क्रमांक एमपी 07 सीसी 2004 में गांजा की तस्करी कर रहे हैं। कार में चार लोग सवार हैं, इसमें दो महिला भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने हाड़ाबंद रेल्वे क्रासिंग के पास घेराबंदी कर सामने से आ रही कार को रोका। कार रोकने के पहले ही चालक व उसके बगल में बैठा युवक कार छोडक़र मौके से फरार हो गए। पुलिस जब कार के पास पहुंची तो देखकर उनके होश उड़ गए। कार में दो युवती सवार थीं, इसमें एक नाबालिग थी। पुलिस ने कार में सवार ग्राम बासदा जिला विदिशा एमपी की शबनम बी पति इमरान को गिरफ्तार किया।

ganja news

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो