scriptशादी समारोह में मच गई अफरा- तफरी, जब फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए 16 बाराती | 16 people sick from Food poisoning in Mahasamund Chhattisgarh | Patrika News

शादी समारोह में मच गई अफरा- तफरी, जब फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए 16 बाराती

locationमहासमुंदPublished: Apr 21, 2019 04:29:28 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

पिथौरा थाना क्षेत्र राजासेवैया के योगेंद्र ठाकुर की बारात में गए 16 लोग फूड पाइजनिंग के शिकार हो गए।

food poisoning

शादी समारोह में मच गई अफरा- तफरी, जब फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए 16 बाराती

महासमुंद. पिथौरा थाना क्षेत्र राजासेवैया के योगेंद्र ठाकुर की बारात में गए 16 लोग फूड पाइजनिंग के शिकार हो गए। गांव से करीब एक सौ से अधिक लोग अर्जुनी बारात गए थे। सुबह बारात लौटी और बाराती अपने-अपने घर चले गए, लेकिन कुछ ही देर में बारातियों को उल्टी-दस्त के साथ सिरदर्द की शिकायत सामने आने लगी। एक के बाद एक आई शिकायत से ग्रामीण दहशत में आ गए।

आनन-फानन में घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई। बाद मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के बाद सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर पीआर कंवर ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के चलते 16 लोगों को अस्पताल लाया गया था, सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो