scriptगर्मियों की छुट्टियों के बीच रखरखाव की वजह से 18 से 29 मई तक प्रभावित रहेंगी ये ट्रेनें | 4 Trains cancel due to Maintenance in Chhattisgarh | Patrika News

गर्मियों की छुट्टियों के बीच रखरखाव की वजह से 18 से 29 मई तक प्रभावित रहेंगी ये ट्रेनें

locationमहासमुंदPublished: May 02, 2019 11:32:19 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

पूर्वी तट रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों में रखरखाव का कार्य व दोहरीकरण की वजह से तीन महीने से कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द चल रही थीं

Train

गर्मियों की छुट्टियों के बीच रखरखाव की वजह से 18 से 29 मई तक प्रभावित रहेंगी ये ट्रेनें

महासमुंद. पूर्वी तट रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों में रखरखाव का कार्य व दोहरीकरण की वजह से तीन महीने से कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द चल रही थीं। अब इनका परिचालन शुरू हो गया है। वर्तमान में विशाखापट्टनम-दुर्ग और दुर्ग विशाखापट्टनम ट्रेन ही रद्द है।
बुधवार को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भी विलंब से महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंची। ज्ञात हो पैसेंजर टे्रनों के परिचालन शुरू होने से लंबे समय बाद रेलवे स्टेशन में यात्री नजर आए। ज्ञात हो कि निर्माण कार्य व रखरखाव की वजह से 18 से 29 मई तक चार ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इनमें विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन, निजामुद्दीन व विशाखापट्टनम, सीडब्यूई-डीईई ट्रेन नंबर 14623 और डीईई-सीडब्यूए 14624 ट्रेन प्रभावित रहेंगी।
पहले से ही इसकी जानकारी दे दी गई है। वहीं दक्षिण पूर्वी रेल जोन द्वारा फेनी चक्रवात के कारण चार टे्रनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। दो मई को चलने वाली 18421 पुरी-अजमेर, 3 को 18425 पुरी-दुर्ग, 18407 पुरी-सांई नगर टे्रन को रद्द कर दिया गया है।
स्टेशन प्रबंधक उद्धव राम ने बताया कि दुर्ग-विशाखापट्टनम को छोडकऱ लगभग सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। 18 मई से 29 मई तक फिर से कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो