scriptनिजी स्कूलों में आरटीई के तहत खाली रह गईं 433 सीटें, सैकड़ों आवेदन हुए रिजेक्ट | 433 seats remained vacant in RTE in private schools chhattisgarh | Patrika News

निजी स्कूलों में आरटीई के तहत खाली रह गईं 433 सीटें, सैकड़ों आवेदन हुए रिजेक्ट

locationमहासमुंदPublished: Jul 08, 2018 12:01:18 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

शिक्षा सत्र 2018-19 में निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत 433 सीटें खाली रह गईं। इस वर्ष 204 स्कूलों में 1953 बच्चों का दाखिला देने का लक्ष्य शिक्षा विभाग ने रखा था

RTE news

निजी स्कूलों में आरटीई में खाली रह गईं 433 सीटें, सैकड़ों आवेदन हुए रिजेक्ट

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शिक्षा सत्र 2018-19 में निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत 433 सीटें खाली रह गईं। इस वर्ष 204 स्कूलों में 1953 बच्चों का दाखिला देने का लक्ष्य शिक्षा विभाग ने रखा था। आरटीई के तहत सिर्फ 1520 सीटों पर बच्चों को दाखिला मिला।

महासमुंद के जिला शिक्षा अधिकार, बीएल कुर्रे ने बताया जिले में आरटीई के तहत 204 निजी स्कूलों में दाखिले के लिए मंगाए गए ऑनलाइन आवेदनों में से 1520 बच्चों का चयन कर लिया गया है। बाकी बची सीटों के लिए पात्र बच्चे नहीं मिल पाए, इसलिए सीटें खाली हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो