script

अक्षय तृतीया पर बन रहे विशेष संयोग में ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

locationमहासमुंदPublished: May 06, 2019 11:38:36 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

इस बार अक्षय तृतीया पर एक दशक बार चार ग्रहों का विशेष संयोग बन रहा है।इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है।(Akshaya Tritiya)

Akshaya Tritiya 2019

अक्षय तृतीया पर बन रहे विशेष संयोग में ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

महासमुंद. भारतीय पर्वों में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya)पर्व का विशेष महत्व है। इस मुहूर्त को बेहद शुभ माना जाता है। किसी भी नए काम की शुरुआत से लेकर महत्वपूर्ण चीजों की खरीदारी व शादी विवाह जैसे काम भी इस दिन बिना किसी शंका के किए जाते हैं। इस बार अक्षय तृतीया कल यानि 7 मई को मनाया जाएगा। खास बात यह है की इस बार अक्षय तृतीया पर एक दशक बार चार ग्रहों का विशेष संयोग बन रहा है।

एक बार फिर ऐसा संयोग बनेगा, जब 4 ग्रह सूर्य, शुक्र, चंद्र और राहु अपनी उच्च राशि में गोचर करेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो मानव जीवन पर इनका प्रभाव बेहतर होगा। हालांकि अापकी कुंडली के हिसाब से ग्रहों के प्रभाव अलग-अलग हो सकते हैं।

ये हैं शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त – 06:40 से 12:26 बजे तक

मान्यता है कि इस तिथि को उपवास और स्नान दान करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। इस व्रत का फल न कभी कम होता है और न नष्ट होता है, इसलिए इसे अक्षय (कभी न नष्ट होने वाला) तृतीया कहा जाता है। इस दिन किए गए कर्म अक्षय हो जाते हैं। इस दिन शुभ कर्म ही करने चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो