महासमुंद

जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन, 1317 छात्राओं को दी गई आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

स्कूलों में हुआ विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया।

महासमुंदJan 16, 2019 / 02:10 pm

Deepak Sahu

जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन, 1317 छात्राओं को दी गई आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंग के दिशानिर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक के वेदव्रत सिरमौरी के मार्गदर्शन में हमर पुलिस हमर संग के बैनर तले थाना प्रभारी श्री राजीव नाहर एवम श्री सुधांशु बघेल सब इन्स्पेक्टर के नेतृत्व में शास माध्यमिक स्कूल लालपुर,शास पु,मा शा बागबाहरा,कस्तूरबा छात्रावास बागबाहरा ,शा हाई स्कूल बोक्ररामुड़ा,शास हाई स्कूल घुचापाली,शास हाई स्कूल बकमा,शास है स्कूल खोपली,शास हाई स्कूल बिहाझार,शास हाई स्कूल खुसरूपाली एवम शा उ मा शाला सुखरीडबारी ,एस सी एस टी छात्रावास बागबाहरा लिए विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया।
 

1317 बालिकाओ को आत्मसुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई
अन्नु भोई एवं पुलिस बालमित्र रोशना डेविड द्वारा लगभग 1317 बालिकाओ को आत्मसुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई। बलमित्रों ने बालिकाओ को पुलिस को अपना मित्र बानकर उनका सहयोग कर अपराध से दूर रहकर शिक्षा पूरी करने की अपील की। उन्होंने गुड़ टाच बैड टाच ,ए टी एम्,साइबर धोखाधड़ी,ओनलाइन ठगी ,112 आवश्यक,यातायात सुरक्षा नियमो की जानकारी दी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.