script17 हाथियों के दल ने मचाया आतंक, फसल की देखरेख कर रहे किसान को पटक-पटक कर मार डाला | Breaking: team of 17 elephants brutally killed farmer in Mahasamund | Patrika News
महासमुंद

17 हाथियों के दल ने मचाया आतंक, फसल की देखरेख कर रहे किसान को पटक-पटक कर मार डाला

17 हाथियों के दल ने फसल की देखरेख कर रहे किसान को पटक-पटक कर मार डाला

महासमुंदOct 12, 2019 / 05:38 pm

Bhawna Chaudhary

17 हाथियों के दल ने मचाया आतंक, फसल की देखरेख कर रहे किसान को पटक-पटक कर मार डाला

17 हाथियों के दल ने मचाया आतंक, फसल की देखरेख कर रहे किसान को पटक-पटक कर मार डाला

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में 17 हाथियों के दल जमकर उत्पात मचा रहे है। वहीं आज फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए एक किसान को पटक-पटककर मार डाला। लाश पूरी तरह छत विछत हो चुकी है।

17 हाथियों के दल ने मचाया आतंक, फसल की देखरेख कर रहे किसान को पटक-पटक कर मार डाला

यह घटना ग्राम कुकराडीह का है। मिली जानकारी के अनुसार किसान संतुराम (60) दोपहर करीब 3 बजे अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान वहां हाथियों का दल आ धमका। हाथियों को देखकर किसान भागने लगा तो हाथियों ने उसपर हमला कर पटक-पटककर मार डाला। इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत का मौहोल है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची वनविभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि अभी भी वर्तमान में कुकेराडीह के बंजर में 17 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।

17 हाथियों के दल ने मचाया आतंक, फसल की देखरेख कर रहे किसान को पटक-पटक कर मार डाला

फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद शुक्रवार की सुबह कुकराडीह बंजर पहुंच गए। वहीं दो दंतैल बांसकुड़ा में हैं और एक छतालडबरा में। कुकराडीह बंजर में हाथियों की मौजूदगी को लेकर आसपास के गांव के लोगों में दहशत है। किसानों को आशंका है कि कहीं कुकराडीह बंजर से गांव में न धमक जाएं। बुधवार की रात को भी हाथियों ने फसल को नुकसान पहुंचाया था। यही हाथी गुरुवार की रात जोबा पहुंच गए।

Hindi News / Mahasamund / 17 हाथियों के दल ने मचाया आतंक, फसल की देखरेख कर रहे किसान को पटक-पटक कर मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो