सावधान: कस्टमर केयर में फोन लगाते ही खाते से उड़े लाखों रुपए, शातिर ठगों के कारनामे से पुलिस हैरान
महासमुंदPublished: Sep 29, 2023 05:24:57 pm
CG Fraud News: गूगल पर कस्टमर केयर में फोन लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। 94982 रुपए की धोखाधड़ी हो गई।


शातिर ठग
महासमुंद। CG Fraud News: गूगल पर कस्टमर केयर में फोन लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। 94982 रुपए की धोखाधड़ी हो गई। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। महासमुंद के शिवाजी बनर्जी ने एक ऑनलाइन कंपनी से सामान मंगाया था। सामान (Thagi News) नहीं आया। ऐप पर जांच करने पर सामान वापस जा रहा था। जिसे वापस मंगाने 19 सितंबर को गूगल कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया।