scriptCalling customer care was costly, fraud of Rs 94982 CG Fraud News | सावधान: कस्टमर केयर में फोन लगाते ही खाते से उड़े लाखों रुपए, शातिर ठगों के कारनामे से पुलिस हैरान | Patrika News

सावधान: कस्टमर केयर में फोन लगाते ही खाते से उड़े लाखों रुपए, शातिर ठगों के कारनामे से पुलिस हैरान

locationमहासमुंदPublished: Sep 29, 2023 05:24:57 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

CG Fraud News: गूगल पर कस्टमर केयर में फोन लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। 94982 रुपए की धोखाधड़ी हो गई।

Calling customer care was costly, fraud of Rs 94982
शातिर ठग
महासमुंद। CG Fraud News: गूगल पर कस्टमर केयर में फोन लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। 94982 रुपए की धोखाधड़ी हो गई। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। महासमुंद के शिवाजी बनर्जी ने एक ऑनलाइन कंपनी से सामान मंगाया था। सामान (Thagi News) नहीं आया। ऐप पर जांच करने पर सामान वापस जा रहा था। जिसे वापस मंगाने 19 सितंबर को गूगल कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.