scriptराष्ट्रीय स्तर पर लांच हुई केंद्रीय गृह मंत्रालय की महत्वाकांक्षी SPC योजना, जानें इससे जुड़ी सारी बातें | Central Home ministry Ambitious scheme SPC, know about it | Patrika News

राष्ट्रीय स्तर पर लांच हुई केंद्रीय गृह मंत्रालय की महत्वाकांक्षी SPC योजना, जानें इससे जुड़ी सारी बातें

locationमहासमुंदPublished: Jul 11, 2019 02:53:52 pm

Submitted by:

Akanksha Agrawal

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Central home ministry) की महत्वकांक्षी योजना स्टूडेंट पुलिस कैडेट SPC कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया गया है।

CGNews

राष्ट्रीय स्तर पर लांच हुई केंद्रीय गृह मंत्रालय की महत्वाकांक्षी SPC योजना, जानें इससे जुड़ी सारी बातें

महासमुंद. भारत सरकार (Indian government) केंद्रीय गृह मंत्रालय (Central home ministry) की महत्वकांक्षी योजना स्टूडेंट पुलिस कैडेट SPC कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया गया है। एसपीसी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक उच्चतर विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाना एवं उनके अंदर कानून के प्रति सम्मान व नागरिक संवेदनाएं पैदा करना है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम की निगरानी नियंत्रण के लिए जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जिला स्तरीय संचालन समिति गठित है। इसमें जिला पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य हैं। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन के लिए पुलिस, शिक्षा, परिवहन, परियोजना एवं खेल विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित किया गया है।

जिला महासमुंद में स्टूडेंट पुलिस (Police) कैडेट कार्यक्रम के संचालन के लिए जिले के 8 विद्यालय का चयन किया है। इनमें केंद्रीय विद्यालय महासमुंद, शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक शाला तेन्दूकोना, शासकीय बालिका उच्चत्तर माध्य. शाला तेन्दूकोना, आरके बालक उच्चत्तर माध्य. शाला पिथौरा, बालिका माध्यमिक शाला पिथौरा, बालक माध्यमिक शाला बसना, बालिका उच्चत्तर माध्य. शाला बसना, नवोदय विद्यालय छिंदपाली सरायपाली शामिल है। विगत शैक्षणिक सत्र में उपरोक्त विद्यालयों से कक्षा 8वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। नए शैक्षणिक सत्र के लिए फिर से चयन किया गया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो