महासमुंद

CG 10th बोर्ड में तिलक ने टॉप थ्री में जगह बनाकर हासिल किया 97.83%, बनना चाहते है डॉक्टर

महासमुंद जिले के बसना के तिलक झा ने 10वीं में टॉप टेन में तीसरा स्थान हासिल किया है।तिलक को 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं।(Chhattisgarh Board Results) CGBSE 2019 CG Board 10th Results CG Board Results 2019 CG Board 12th Results CG 10th 12th Board Results Chhattisgarh Board Results CG Board Topper List CG Board Toppers Story Chhattisgarh Board Results 2019

महासमुंदMay 10, 2019 / 05:50 pm

Bhawna Chaudhary

CG 10th बोर्ड में तिलक ने टॉप थ्री में जगह बनाकर हासिल किया 97.83%, बनना चाहते है डॉक्टर

अरेकेल(बसना).छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के आज 10वीं- 12वीं के रिजल्ट घोषित हो गए है। महासमुंद जिले के बसना के तिलक झा ने 10वीं में टॉप टेन में तीसरा स्थान हासिल किया है।तिलक को 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं।ये सरस्वती शिशु मंदिर बसना के छात्र है।(Chhattisgarh Board Results)

तिलक के पिता श्याम किशोर झा पूजा-पाठ कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। तिलक ने बताया वह डॉक्टर बनना चाहता है। तिलक ने बेहतर रिजल्ट के लिए माता-पिता एवं शिक्षकों को इसका श्रेय दिया है। तिलक ने बताया कि वह स्कूल समय के अलावा 6-7 घंटे पढ़ाई करता था। वह सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।

 

उसने बताया कि उसने दसवीं में पहुंचते ही प्रारंभ से लक्ष्य निर्धारित किया था वह इस वर्ष शत-प्रतिशत अंक लाने का प्रयास करेगा। उनके पिता से जब पुत्र की सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने बच्चे को समय दिया है, जो कि सबसे महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर प्राचार्य रमेश कर ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार छात्र के उन्नत और उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विकासखंड सहायक शिक्षक अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला तथा लोकेश्वर सिंह कंवर भी तिलक झा को शुभकामनाएं देने उनके निवास पहुंचे।

Hindi News / Mahasamund / CG 10th बोर्ड में तिलक ने टॉप थ्री में जगह बनाकर हासिल किया 97.83%, बनना चाहते है डॉक्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.