scriptचेंजमेकर: स्वच्छ राजनीति अभियान के तहत स्क्रीनिंग कमेटी ने की नामांकनों की जांच | CHANGEMAKER: Screening Committee started CLEAN POLITICAL COMPAIGN | Patrika News

चेंजमेकर: स्वच्छ राजनीति अभियान के तहत स्क्रीनिंग कमेटी ने की नामांकनों की जांच

locationमहासमुंदPublished: May 06, 2018 04:48:55 pm

स्क्रीनिंग कमेटी ने की नामांकनों की जांच

chhattisgarh news

महासमुंद. पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत शनिवार शाम जूरी एवं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें चेंजमेकर व वालिंटियर्स के रूप में दाखिल किए गए नामांकनों की जांच की गई।
स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के रूप में उपस्थित डॉ. रश्मि चंद्राकर, उषा शर्मा, साधना सिंह नैनी, भरत सिंह ठाकुर ने एक-एक नामांकन पत्रों की बारीकी से जांच की। इस अवसर पर उन्होंने अपने ओपिनियन भी दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ राजनीति के लिए पत्रिका समूह द्वारा चलाया जा रहा अभियान काफी महत्वपूर्ण अभियान है। आज जब राजनीति में भाई-भतीजावाद, जाति-पांति का बोलबाला है, तब देश और समाज के व्यापक हित में उन सभी लोगों को आगे आना चाहिए जो राजनीति में स्वच्छता और बदलाव चाहते हैं।

राजनीति को बनाएंगे स्वच्छ

स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य का कहना है- आज के समय में राजनीति बहुत गंदी हो गई है| लोग राजनीति की आढ़ में बहुत से गलत काम कर रहे है जो की काफी ज़्यादा निंदनीय है| इन सब से हमारे आज के युथ जनरेशन पर बहुत ही गलत असर पड़ रहा है| लोग जाती- पाती को न देख के सिर्फ राजनीतिं का गन्दा खेल खेल रहे है| हम सभी को ये संकल्प लेना है की हम इस देश की राजनीति को स्वच्छ बनाएंगे| और देश में राजनीती के चलते जो भ्रष्टाचार होरहे है उन सब को जड़ से खत्म करेंगे| और राजनीति में बहुत से बदलाव लेकर आएंगे|

नामांकन की हुई जाँच

चेंज मेकर अभियान के तहत स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई जिसमे चेंजमेकर व् वॉलिंटियर्स के रूप में दाखिल हुए नामांकन की जाँच हुई | एक-एक नामांकन की बारीकी से जाँच की गई| और इसमें ऑनलाइन नामांकन के लिए भी काफी सारी जानकारी दी जा रही हैं|
READ MORE: #CHANGEMAKER : स्क्रीनिंग कमेटी ने की #चेंजमेकर के नामांकन की जांच

पत्रिका की एक नई पहल

पत्रिका चेंजमेकर के द्वारा चलाये गए एक नए महत्वपूर्ण अभियान में राजनीती को स्वच्घ बनाए की पहल शुरू की गई है| जिसमे आज के युथ से राजनीति को स्वच्छ कैसे बनाया जाये इस बारे में उनकी राय ली गई| हर वर्ग के लोगों से एक-एक करके राय ली जा रही हैं| जिससे की लोगों की सोच को सामने रखा जा सके, और फिर उसपर विचार करके राजनीति को स्वच्छ कैसे बनाया जाये इसपर सही कदम उठाया जाये|
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो