महासमुंद

वोट देने जाने से पहले ही अब घर बैठे देख सकते हैं पोलिंग बूथ में है कितनी भीड़, बस करना होगा ये

वोटर भी घर बैठे देख सकेंगे कि उनकी पोलिंग बूथ में कितनी लंबी लाइन लगी है।

महासमुंदNov 07, 2018 / 10:08 am

Deepak Sahu

वोट देने जाने से पहले ही अब घर बैठे देख सकते हैं पोलिंग बूथ में है कितनी भीड़, बस करना होगा ये

महासमुंद. छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस बार वोटर भी घर बैठे देख सकेंगे कि उनकी पोलिंग बूथ में कितनी लंबी लाइन लगी है। यानि अब लोग घर से प्लान करके मतदान के लिए जा सकेंगे।

क्यू मैनेजमेंट सिस्टम 11 नवम्बर से ही लागू होगा। मोबाइल ऐप, सी-विजिल ऐप शिकायतों के लिए, सुविधा, उम्मीदवारों की सभा आदि की मंजूरी के लिए हैं। वोटरों को इस बार पर्ची से साथ बूथ का नक्शा व वोटिंग गाइड भी दी जाएगी। निर्वाचन आयोग की ओर से हर बूथ के मैनेजमेंट का प्लान बनाया गया है।

कहां कितनी भीड़ पता चलेगा। उम्मीदवारों को सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल की जानकारी भी देनी होगी। दिव्यांग वोटरों की सुविधाओं के लिए पहली बार एक्सेसेबिलटी पर्यवेक्षक तैनात रहेगें। सभी उम्मीदवारों को नो ड्यूज का अतिरिक्त शपथ पत्र देना होगा।

Home / Mahasamund / वोट देने जाने से पहले ही अब घर बैठे देख सकते हैं पोलिंग बूथ में है कितनी भीड़, बस करना होगा ये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.