scriptCGPSC परीक्षा की तैयारी करने वालों को यहां 1 नवम्बर से मिलेगी फ्री कोचिंग, एेसे उठाएं लाभ | Chhattisgarh PSC exam: student get free coaching for CGPSC pre exam | Patrika News

CGPSC परीक्षा की तैयारी करने वालों को यहां 1 नवम्बर से मिलेगी फ्री कोचिंग, एेसे उठाएं लाभ

locationमहासमुंदPublished: Oct 29, 2019 05:34:10 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

अगर आप प्रशासनिक अफसर बनना चाहते हैं, महासमुंद जिला प्रशासन आपके सपने को साकार करने जा रही है। दरअसल, जिला प्रशासन प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लास शुरू करने जा रही है।

ias_free_coaching.jpg
महासमुंद. अगर आप प्रशासनिक अफसर बनना चाहते हैं, महासमुंद जिला प्रशासन आपके सपने को साकार करने जा रही है। दरअसल, जिला प्रशासन प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लास शुरू करने जा रही है। यह नि:शुल्क कोचिंग आगामी 1 नवम्बर से प्रारंभ होगी।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन की पहल पर विद्यार्थियों के लिए जिले में नि:शुल्क छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का प्रशिक्षण आगामी 1 नवम्बर से जिला खनिज संस्थान न्यास से निर्मित जिला ग्रन्थालय भवन, मिनी स्टेडियम परिसर, महासमुंद में आयोजित किया जाएगा।
इसका उद्देश्य प्रतिभावान छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करना है। जिला शिक्षा अधिकारी बीएल कुर्रे ने बताया कि नि:शुल्क. राज्य लोक सेवा आयोग की प्रांरभिक परीक्षा के संचालन के लिए नवकिरण एकेडमी के आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है।
इसमें एसडीएम बागबाहरा भागवत जायसवाल को नोडल अधिकारी, डीईओ बीएल कुर्रे को अध्यक्ष, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योति पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद गजेन्द्र धु्रव, पॉलीटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता रितेश दुबे, डॉ. छत्रपाल चंद्राकर को सदस्य सचिव बनाया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो