महासमुंद

Crime News: जब सो गए घर वाले तो अंधेरे में घुसा चोर… लाखों का सोना-चांदी किया पार

CG Theft Case: घर से चोरी किए गए सामानों की आसपास तलाश की। उत्तर दिशा में लगभग 200 मीटर दूरी पर लोहे की गोदरेज अलमारी पड़ी हुई मिली।

महासमुंदApr 18, 2024 / 04:49 pm

Shrishti Singh

CG Crime News: सरायपाली में किसान राइस मिल के पास के एक मकान से 21 लाख 88 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नकदी की चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्रार्थी राजेंद्र रूंगटा ने बताया कि महलपारा वार्ड-3 में किसान राईस मिल के पास सरायपाली में उनका मकान है। 16 अप्रैल की रात अज्ञात लोगों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रकम चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल की रात को घर के सभी सदस्य खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गए। सुबह 4 बजे उनकी पत्नी उठी, देखा कि बाथरूम के पास कमरा में रखी गोदरेज अलमारी का दरवाजा खुला था।
यह भी पढ़ें

शराब दुकानों को बंद करवाने लोगों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा… फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

कमरे में कपड़े अस्त-व्यस्त बिखरे पड़े थे। पत्नी ने मुझे घटना की जानकारी दी। मैं कमरा से बाहर आकर देखा तो घर का मुय दरवाजे का चेनल गेट खुला था। उसमें सोने से पहले मैं ताला लगाया था। इसकी चाबी हाल में रखे तत पर रखी थी। फिर मैं अपने पिताजी के कमरे में गया। देखा तो कमरा में रखी लोहे की अलमारी नहीं थी। मैंने अपने पिताजी व घर के सभी सदस्यों को जगाया। घर से चोरी किए गए सामानों की आसपास तलाश की। उत्तर दिशा में लगभग 200 मीटर दूरी पर लोहे की गोदरेज अलमारी पड़ी हुई मिली।
इसमें रखे सोने का कंठी माला 6 नग 5 तौला, सोने की चूड़ी 4 नग 7 तौला, सोने की चेन 2 नग 5 तौला, गले का सोने का सेटकाना का 4 तौला, सोने का पैडल 2 नग 2 तौला, सोने की अंगूठी 12 नग 4 तौला, सोने की कान की बाली 8 नग 5 तौला, पुरानी इस्तेमाली सोना कुल वजन 32 तौला व चांदी का गिलास 6 नग, चांदी की कटोरी 4 नग, चांदी की पायल 10 नग, चांदी का सिक्का 30-35 नग पुरानी इस्तेमाली कुल वजन करीब 2 किलोग्राम और 4,00,000 रुपए लगभग नकदी रकम व दूसरी अलमारी से सोने के 2 कान की बाली पुरानी इस्तेमाली वजन करीब आधा तौला, एक किलो चांदी की पायल और पायजेब पुरानी इस्तेमाली वजन करीब 1 किलो, 4 चांदी की पूजा गिलास वजन लगभग 10 तौला और नकदी 8000 रुपए पार कर दिए। सोने के जेवर 32 तोला कीमती 16 लाख एवं चांद के जेवर वजनी 3 किलो 10 ग्राम कीमती 180000 रुपए और नकदी रकम 408000 रुपए कुल कीमती 21,88,000 रुपए की चोरी हो गई। पुलिस ने धारा 457, 380, 34 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें

14 साल की बच्ची को किया किडनैप, अंधेरे में ले जाकर किया बलात्कार, दर्द से चीखती रही मासूम

संबंधित विषय:

Hindi News / Mahasamund / Crime News: जब सो गए घर वाले तो अंधेरे में घुसा चोर… लाखों का सोना-चांदी किया पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.