scriptचक्रवात का असर, प्रदेश में येलो अलर्ट जारी, अगले 48 घंटे तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज | Cyclone Yellow alert issued next 48 hours Heavy rain in Chhattisgarh | Patrika News

चक्रवात का असर, प्रदेश में येलो अलर्ट जारी, अगले 48 घंटे तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज

locationमहासमुंदPublished: Oct 06, 2020 05:04:05 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर तक यलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है। आगामी दिनों में भी गरज-चमक के साथ बारिश (Rain in Chhattisgarh) हो सकती है।

अगले 48 घंटे इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

अगले 48 घंटे इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

महासमुंद. आसमान में दिनभर काले घने बादल छाए रहने के बाद दोपहर में झमाझम बारिश (Rain in Chhattisgarh) हुई। इसके बाद रात तक बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। दरअसल, चक्रवात व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश हो रही है।

दुकानदार को मिठाई की हर ट्रे पर लिखनी होगी एक्सपायरी डेट, एफएसएसएआई का फैसला

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को महासमुंद में 3.2 एमएम, सरायपाली में 10.2, बसना में 50, पिथौरा में 11.2 एमएम बारिश हुई। मचेवा के आस-पास के खेतों में कोहरा नजर आया। मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद में एक जून से 1157.8 एमएम, सरायपाली में 1550 एमएम, बसना में 1581 एमएम, पिथौरा 829.3, बागबाहरा 1410.6 एमएम बारिश हुई। जिले में एक जून 2020 से 1305 एमएम बारिश हो चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो