scriptधनतेरस पर इन चीजों को खरीदना माना जाता है शुभ, बदल जाएगी आपकी किस्मत | Diwali 2019: Buying these things on Dhanteras is considered auspicious | Patrika News

धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना माना जाता है शुभ, बदल जाएगी आपकी किस्मत

locationमहासमुंदPublished: Oct 17, 2019 01:28:04 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

इस बार धनतेरस 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दिन धनवंतरी की पूजा करने का विधान होता है साथ ही इस दिन शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी को आभूषण खरीदे जाते हैं।

धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना माना जाता है शुभ, बदल जाएगी आपकी किस्मत

धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना माना जाता है शुभ, बदल जाएगी आपकी किस्मत

दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस पर्व पड़ता है। इस बार धनतेरस 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दिन धनवंतरी की पूजा करने का विधान होता है साथ ही इस दिन शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी को आभूषण खरीदे जाते हैं। क्योंकि इस दिन सोना, चांदी, बरतन एवं धातु का सामान खरीदना शुभ फलदायी माना जाता है। इस दिन किए गए उपाय कभी खाली नहीं जाते और उसका फल सालभर मिलता है। इसलिए धनतेरस के दिन लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं। इन्हीं उपायों में से एक उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने आने वाले साल में अपनी आर्थिक स्थिति का अनुमान लगा सकते हैं।

धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना माना जाता है शुभ, बदल जाएगी आपकी किस्मत

धनतेरस के दिन पांच रुपए का साबुत धनिया खरीदें और दीपावली की रात लक्ष्मी माता के सामने साबुत धनिया रखकर इसकी पूजा करें। पूजा करने के बाद अगले दिन सुबह अगले दिन साबुत धनिया को गमले में या घर के बगीचे में बिखेर दें। इसके बाद माना जाता है कि साबुत धनिया से हरा भरा स्वस्थ पौधा निकल आता है तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है की सालभर इससे आपकी आर्थिक स्थिति उत्तम होती है।

वहीं यदि धनिया का पौधा हरा भरा लेकिन पतला है तो यह आपके आने वाले साल में सामान्य आय का संकेत देता है। लेकिन यदि पीला और बीमार पौधा निकलता है या पौधा नहीं निकलता है तो यह सालभर आर्थिक परेशानियों का सामना करने के संकेत देता है। यह उपाय बहुत ही कारगार उपाय है।

धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना माना जाता है शुभ, बदल जाएगी आपकी किस्मत

धनतेरस के दिन कौड़ी खरीद कर घर लाएं और अपार धन प्राप्ति हेतु धनतेरस की रात्रि उनका षडोषोपचार पूजन कर केसर से रंगकर कौड़ियां पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। आश्चर्यजनक रूप से घर में धन का आगमन होगा।

धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना माना जाता है शुभ, बदल जाएगी आपकी किस्मत

धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त देखकर बाजार से गांठ वाली पीली हल्दी अथवा काली हल्दी को घर लाएं। इस हल्दी को कोरे कपड़े पर रखकर स्थापित करें तथा षडोशपचार से पूजन करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो