scriptड्राइविंग लाइसेंस की हार्डकॉपी रखने की नहीं होगी जरूरत, अब सॉफ्टकॉपी भी होगा मान्य | Driving license Hardcopy not be required Softcopy will vaild | Patrika News

ड्राइविंग लाइसेंस की हार्डकॉपी रखने की नहीं होगी जरूरत, अब सॉफ्टकॉपी भी होगा मान्य

locationमहासमुंदPublished: Oct 13, 2020 09:08:08 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

एक अक्टूबर से केंद्र ने परिवहन से संबंधित कई नियमों में परिवर्तन किया है। इसमें यात्रा करते वक्त अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license Hardcopy)व आरसी के हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं होगी।

ड्राइविंग लाइसेंस की हार्डकॉपी रखने की नहीं होगी जरूरत, अब सॉफ्टकॉपी भी होगा मान्य

ड्राइविंग लाइसेंस की हार्डकॉपी रखने की नहीं होगी जरूरत, अब सॉफ्टकॉपी भी होगा मान्य

महासमुंद. परिवहन विभाग (Transport Department) भी अब डिजिटलीकरण को बढ़ावा दे रहा है। एक अक्टूबर से केंद्र ने परिवहन से संबंधित कई नियमों में परिवर्तन किया है। इसमें यात्रा करते वक्त अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license Hardcopy)व आरसी के हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं होगी। सॉफ्ट कॉपी लेकर भी यात्रा कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर मोबाइल का इस्तेमाल रूट नेविगेशन देखने के लिए भी किया जा सकता है।

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र से नियम लागू हो गए हैं। गाड़ी चलाते समय हार्ड कॉपी रखने की टेंशन अब खत्म हो गई है। अन्य राज्य जाने पर भी यह मान्य होंगे। वहीं कुछ नियमों के संबंध में राज्य सरकार के निर्देशों का विभाग को इंतजार है। वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक रूट से सर्टिफिकेट पाने के लिए भी तैयारी की जा रही है।

कॉलेजों में एक नवंबर से शुरू होगी क्लासेस, सिलेबस में 30% तक होगी कटौती

जिला परिवहन अधिकारी एमएल साहू ने बताया कि राज्य में पहले से ही लाइसेंस की साफ्टकॉपी मान्य है, लेकिन नए नियम में इलेक्ट्रॉनिक रूप से सर्टिफिकेट पाने व उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी है। जिसे राज्य सरकार के निर्देशों व गाइडलाइन का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए ऐसा प्रयास किया जा रहा है। नए नियमों को लागू होने में थोड़ा समय लगता है। इससे लोगों को सहूलियत भी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो