प्रतिबंधित टैबलेट व सिरप बेचने के फिराक में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन लोग
महासमुंद. नारकोटिक्स सेल की टीम ने तुमगांव रोड पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित टैबलेट व सिरप के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा। आरोपी नशीली दवाइयों को बेचने के फिराक में थे। इसके पहले ही पुलिस की पकड़ में आ गए।
महासमुंद
Published: February 24, 2022 01:01:59 pm
महासमुंद. नारकोटिक्स सेल की टीम ने तुमगांव रोड पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित टैबलेट व सिरप के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा। आरोपी नशीली दवाइयों को बेचने के फिराक में थे। इसके पहले ही पुलिस की पकड़ में आ गए।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 575 सिरप, 2 हजार टैबलेट व मोटर साइकिल जब्त की। इसकी कीमत 6 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है। एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि 22 फरवरी को नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तुमगांव रोड पर शारदा मंदिर के पास कुछ युवक नशीली टैबलेट और मादक पदार्थ बेचने के लिए आने वाले हैं। नारकोटिक्स सेल व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर आरोपियों को पकडऩे के लिए ट्रेप पार्टी लगाकर युवकों का इंतजार कर रही थी। कुछ समय बाद तुमगांव रोड पर शारदा मंदिर के पास दो अलग-अलग मोटर साइकिल में दो युवक आकर रुकते हैं। इसके बाद उसी स्थान पर एक कार आकर रुकती है। टीम ने मोटर साइकिल एवं कार में सवार युवकों के पास जाकर बातचीत करने का प्रयास किया, पर तीनों भागने लगे। जिन्हें पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ लिया। दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बागबाहरा का एक युवक जो खुद को डॉक्टर कहता है और मेडिकल स्टोर का संचालक बताता है, आज उन्हें प्रतिबंधित टैबलेट और सिरप देने वाले हैं। नारकोटिक्स सेल और थाना कोतवाली की टीम ने दोनों युवकों से पूछताछ की। जिस पर उन्होंने अपना नाम और पता अर्जुन प्रसाद साहू पिता लखन लाल साहू (42) बोरियाझर थाना कोतवाली महासमुंद और लोकेश कुमार साहू पिता सुरित लाल साहू (32) तुमगांव थाना तुमगांव बताया। यह सम्पूर्ण कार्रवाई एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन, एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू और एसडीओपी कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में नारकोटिक्स सेल की टीम और प्रभारी सायबर सेल महासमुंद संजय राजपूत, विकास शर्मा, मिनेश धु्रव, शुभम पाण्डेय श्रवण कुमार दास, पियुष शर्मा आदि का योगदान रहा।

प्रतिबंधित टैबलेट व सिरप बेचने के फिराक में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन लोग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
