scriptDue to doubts about the character, the wife was pushed from the hill | चरित्र शंका के चलते पत्नी को पहाड़ी से दिया धक्का, फिर कहा- फोटो लेते समय फिसलने से गई जान | Patrika News

चरित्र शंका के चलते पत्नी को पहाड़ी से दिया धक्का, फिर कहा- फोटो लेते समय फिसलने से गई जान

locationमहासमुंदPublished: Nov 12, 2022 11:36:45 am

Submitted by:

CG Desk

Man killed wife: खल्लारी पहाड़ी से गिरकर एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। पहले बताया जा रहा था कि महिला की मौत फोटो लेने की वजह से हुई है। लेकिन अब अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है।

.

Man killed wife: खल्लारी पहाड़ी से गिरकर एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। पहले बताया जा रहा था कि महिला की मौत फोटो लेने की वजह से हुई है। लेकिन अब अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि चित्ररेखा की मौत फोटो लेते समय पहाड़ी से फिसलकर गिरने की वजह से नहीं, वरन पीछे से धक्का देने(Man killed wife) के कारण हुई है। पति सोनूराम चक्रधारी ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी को खल्लारी पहाड़ी से धक्का दे दिया। जब मामले का खुलासा हुआ तो उसने पुलिस को यह कहकर झूठ बोल दिया था कि उसकी पत्नी की मौत सेल्फी लेने के फेर में पहाड़ी से गिरने से हुई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.