भड़के पालकों ने प्राइमरी स्कूल में जड़ दिया ताला
education news. महासमुंद. ग्राम परसकोल के लोगों ने शिक्षकों की मांग को लेकर शुक्रवार को प्राइमरी स्कूल में ताला जड़ दिया। बीईओ के आश्वासन के बाद ही पालक माने और बच्चों की पढ़ाई शुरू हुई।
महासमुंद
Updated: March 05, 2022 05:32:29 pm
education news. महासमुंद. ग्राम परसकोल के लोगों ने शिक्षकों की मांग को लेकर शुक्रवार को प्राइमरी स्कूल में ताला जड़ दिया। बीईओ के आश्वासन के बाद ही पालक माने और बच्चों की पढ़ाई शुरू हुई।
परसकोल स्कूल में तीन शिक्षक पदस्थ हंै। व्यवस्था के तहत एक शिक्षिका को भानपुर बागबाहरा भेजा गया। कुछ दिनों बाद यहां अंजुम शेख को भेजा गया। वह अपने मूल पदस्थापना शाला में चली गई। इस कारण शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इसके बाद पालकों ने शिक्षक की मांग की थी। पदस्थ शिक्षिका को भानपुर से रिलीव कर दिया गया था, पर मेडिकल लीव पर होने के कारण मूल शाला में ज्वाइन नहीं कर पाई। जब तक वे ज्चाइन नहीं कर लेती हैं, संकुल स्तर पर शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। परसकोल स्कूल में पालकों ने एक घंटे तक प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमएल साहू मौके पर पहुंचे। पालकों को आश्वासन दिया। इसके बाद ही कक्षाएं प्रारंभ हुई। बीईओ एमएल साहू ने बताया शिक्षक मेडिकल लीव पर होने के कारण अब तक शाला में ज्वाइन नहीं की हैं। पालकों को आश्वासन देने पर मान गए हैं। वर्तमान में तीन शिक्षक पदस्थ हैं। पढ़ाई भी शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में कई स्कूलों में अभी भी शिक्षकों की कमी बरकरार है। करीब ढाई सौ स्कूल एक शिक्षकीय हैं। इनमें प्राइमरी स्कूल भी शामिल हैं। पर्याप्त शिक्षक नहीं होने से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए बच्चों के पालकों में आक्रोश है। शिक्षा विभाग भी स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था करने में लगा हुआ है।
पालकों में आक्रोश
जिले में शिक्षकों की मांग लेकर आए दिन पालकों के द्वारा तालाबंदी की खबर आ रही है। कुछ दिनों पूर्व शासकीय प्राथमिक शाला बनपचरी में पालकों व ग्रामीणों ने शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल में ताला जड़ दिया। विभाग के आश्वासन के बाद ही पालक माने और स्कूल में पढ़ाई शुरू हुई थी। इधर, शिक्षा विभाग शिक्षकों की नियुक्ति शासन स्तर की होने की बात कह रहा है।

भड़के पालकों ने प्राइमरी स्कूल में जड़ दिया ताला
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
