महासमुंद

हाथियों के दल ने दो किसानों को घेरकर फुटबॉल की तरह खेला, दोनों की लाश को टुकड़ों में देख सन्न रह गए सभी

धान का बीड़ा देखने गए दो किसानों को हाथियों ने कुचल कर मार डाला। डीएफओ मयंक पांडे ने बताया कि किसान खेत में धान की फसल की रखवाली करने के लिए गए थे।

महासमुंदNov 26, 2019 / 12:40 pm

Bhawna Chaudhary

महासमुंद. उत्पाती हाथियों को आबादी की तरफ आने से रोकने के लिए गांवों में अपनाई जा रही ईआरबी तकनीक कारगर साबित हो रही है। जिन गांवों में यह पद्धति अपनाई नहीं जा रही है, वहां हाथी, किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। बासकूड़ा में धान का बीड़ा देखने गए दो किसानों को हाथियों ने कुचल कर मार डाला। डीएफओ मयंक पांडे ने बताया कि किसान खेत में धान की फसल की रखवाली करने के लिए गए थे।

रात होने की वजह से हाथी को देख नहीं पाए। मिली जानकारी के अनुसार बिसौहा गोंड (38) और गोविन्द पटेल (28) की हाथियों ने कुचल दिया , जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में दहशत का माहौल है। गौरतलब है 4 साल में हाथियों के हमले से मौत की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। घटना सोमवार की रात 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

पिछले एक हफ्ते से 23 हाथी कई गांवों के आफत बने हुए हैं। रोज धान की फसल को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। इसे देखते हुए ग्रामीण अपने संसाधनों से गांवों में धमक रहे हाथियों को खदेडऩे की कोशिश भी कर रहे हैं। वहीं दर्जनभर गांवों को ईआरबी तकनीक से कुछ हद तक राहत मिली है। बताया जाता है कि खड़सा, लहंगर आदि गांवों में ईआरबी तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। इससे फसल नुकसान भी कम हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक ईआरबी तकनीक के तहत गांवों के इलाकों में दो तार खींचे जाते हैं। इसमें सोलर बैटरी से हल्की करंट प्रभावित होती है। जैसे ही हाथी इन तारों के संपर्क में आते हैं, उन्हें झटका लगता है और वे उस ओर नहीं आते हैं यानि की अपनी दिशा बदल देते हैं। हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के संयोजक राधेलाल सिन्हा ने बताया कि ईआरबी तकनीक से राहत मिल रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के लोकेशन की जानकारी नहीं मिल रही है। हालांकि, गश्त दल हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाथियों के धमकने की सूचना पर पहुंच रहा है। डीएफओ मयंक पांडेय ने बताया कि हाथी प्रभावित कुछ गांवों में मिट्टी तेल का वितरण कर दिया गया है। टार्च का भी वितरण किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है।

Home / Mahasamund / हाथियों के दल ने दो किसानों को घेरकर फुटबॉल की तरह खेला, दोनों की लाश को टुकड़ों में देख सन्न रह गए सभी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.