scriptदोस्त के साथ जा रहा हूं कहकर निकला था घर से, दो दिन बाद लौटा मगर इस हाल में… | Elephants slit and killed man in mahasamund chhattisgarh | Patrika News

दोस्त के साथ जा रहा हूं कहकर निकला था घर से, दो दिन बाद लौटा मगर इस हाल में…

locationमहासमुंदPublished: Sep 14, 2018 10:49:43 am

Submitted by:

Deepak Sahu

युवक को इस हाल में देख परिवार वालों को नहीं हुआ यकीन

elephant news

दोस्त के साथ जा रहा हूं कहकर निकला था घर से, दो दिन बाद लौटा मगर इस हाल में

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक युवक अपने दोस्त के साथ जा रहा हूं कहकर निकला था मगर दो दिन बाद इस हाल में लौटा जिसे देख कर परिवार वालों दंग रह गए।

दरअसल, हाथियों ने बुधवार की सुबह बुंदेली के जंगल में जमकर उत्पात मचाया। मशरूम तोडऩे गए एक ग्रामीण की पटक-पटक कर जान ले ली। वहीं मृतक का एक साथी किसी तरह जंगल से भाग निकला। फिर इसकी सूचना ग्रामीण और वन विभाग को दी। खोजबीन के बाद दूसरे दिन गुरुवार को मृतक का शव जंगल में मिला।

elephant news

पिथौरा रेंजर जयकांत गंडेचा ने बताया कि बुधवार की सुबह बुंदेली के जोहतराम दीवान एवं रामसिंह निषाद टिकरापारा बीट के कक्ष क्रमांक-228 में मशरूम तोडऩे गए थे। इसी दौरान जंगली हाथियों से दोनों का सामना हो गया। रामसिंह व जोहतराम वहां से भागे। रामसिंह भागने में सफल हो गया और जोहतराम को हाथियों ने पटक कर मार डाला। इधर, डरे सहमे रामसिंह ने उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग के आला अफसर वहां पहुंचे।

इसके बाद ग्रामीण व विभाग की टीम ने जंगल में जोहत राम की तलाश की, लेकिन उसका शव नहीं मिला। शाम होने के कारण सभी वापस आ गए। इसके बाद गुरुवार को पुन: ग्रामीण व वन विभाग की टीम जोहत राम को ढूंढने के लिए जंगल में घुसी। घंटों मशक्कत के बाद टीम को जोहत राम का शव कक्ष क्रमांक २२४ में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। पंचनामा व पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि २५ हजार रुपए दी है। गण्डेचा ने कहा कि शेष रकम ३ लाख ७५ हजार जांच के बाद परिजनों के खाते में जमा की जाएगी।

elephant news

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो