scriptCorruption in CG Administration: ये है छत्तीसगढ़ का लापतागंज, 48 गांवों में सरकारी नल पहूंचे 9 साल में | Government taps installed in 48 villages,pure water 15 thousand houses | Patrika News
महासमुंद

Corruption in CG Administration: ये है छत्तीसगढ़ का लापतागंज, 48 गांवों में सरकारी नल पहूंचे 9 साल में

Water Supply Scheme: समोदा-अछोला समूह जल प्रदाय योजना के तहत 48 गांवों के 15238 घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की तैयारी प्रारंभ हो गई है।

महासमुंदMar 30, 2024 / 09:28 am

Kanakdurga jha

nal.jpg
Water Supply Scheme: समोदा-अछोला समूह जल प्रदाय योजना के तहत 48 गांवों के 15238 घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की तैयारी प्रारंभ हो गई है। ग्राम बेलटूकरी में इंटेकवेल बनाने का कार्य शुरू हो गया है। समोदा बैराज से पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक लाने के लिए पाइपलाइन का भी विस्तार किया जा रहा है।
इंटेकवेल से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की दूरी लगभग साढ़े तीन किमी की होगी। इसके लिए 25 प्रतिशत पाइप भी आ गए हैं। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध पेयजल को तीन पानी टंकियों में भरा जाएगा। अछोला, भोरिंग और जलकी में पानी टंकी बनाई जाएगी। यहां से 15238 परिवारों को शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। पिछले दिनों सर्वे का कार्य पूर्ण हुआ है। बाद इसके इंटेकवेल का कार्य शुरू कर दिया गया है। लंबे समय से 48 गांवों को काम शुरू होने का इंतजार था। अब शीघ्र ही लोगों को पानी मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, इस बार किसकी होगी जीत?

समोदा बैराज की लंबाई 784.50 मीटर है। जल ग्रहण क्षेत्र 10650 वर्ग किमी है। इसमें 48 गेट हैं। समोदा बैराज में 29 मिलियन क्यूबिक घनमीटर जल भराव की क्षमता है। जिससे उद्योगों व कृषि के लिए भी पानी प्रदान किया जाता है। अब लोगों को पेयजल के लिए पानी देने की तैयारी है। यह बैराज महानदी पर बना हुआ है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ईई डीपी वर्मा ने बताया कि समोदा-अछोला समूह जल प्रदाय योजना का कार्य शुरू हो गया है। ट्रीटमेंट प्लांट तक साढ़े तीन किमी पाइपलाइन विस्तार भी किया जा रहा है। पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार सभी कार्य एक साथ शुरू होंगे।
2015 में योजना को स्वीकृति मिली थी। 9 साल बाद 2024 में कार्य धरातल पर शुरू हुआ है। योजना को 2020 में जल जीवन मिशन के तहत कार्य को जोड़ा गया था। सर्वे आदि का कार्य पूर्ण होने के बाद कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने भी समय लगेगा। लेकिन, पानी मिलने से लोगों को राहत मिलेगी।
जलस्तर काफी कम

समोदा बैराज के आस-पास के गांवों का जलस्तर काफी कम है। इस कारण ग्रामीणों को कुओं पर निर्भर रहना पड़ता है। कई गांव जल स्तर कम होने से समस्या से जूझ रहे हैं। पिछले दिनों आवासीय स्कूल भोरिंग रोड पर भी पानी की समस्या सामने आई थी। लोगों को राहत मिलेगी।
समोदा-अछोला समूह जल प्रदाय योजना के तहत 48 गांव लाभान्वित होंगे। इसमें अछोला, जोबा, गढ़सिवनी परसाडीह, पीढ़ी, मोहकम, लहंगर, खड़सा, सेनकपाट, सिरपुर, खमराई, मरौद, अमलोर, केड़ियाडीह, कर्राडीह, चुहरी, बोरिद, पासिद, मुड़ियाडीह, भोरिंग, तेंदुवाही, खैरझिटी, पिरदा, मालीडीह, गुड़रूडीह, अमावस, बेलटुकरी, अछोली, खट्टीडीह, अछरीडीह, बड़गांव, बिरकोनी, बरबसपुर, घोड़ारी, जलकी, बांसकुड़ा, बिरबिरा, कुहरी, छपोराडीह, फुसेराडीह, अचानकपुर, बंदोरा, खिरसाली, केसलडीह, सुकुलबाय, नांदबारू, रायकेरा आदि शामिल हैं।

Home / Mahasamund / Corruption in CG Administration: ये है छत्तीसगढ़ का लापतागंज, 48 गांवों में सरकारी नल पहूंचे 9 साल में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो