scriptछत्तीसगढ़ में गर्मी ने तोड़ा कई वर्षों का रिकॉर्ड, तापमान पंहुचा 45 डिग्री तक | Heat broke a record of many years in CG, weather news | Patrika News

छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तोड़ा कई वर्षों का रिकॉर्ड, तापमान पंहुचा 45 डिग्री तक

locationमहासमुंदPublished: Mar 23, 2020 08:44:13 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

इस साल भीषण गर्मी (Scorching heat) पड़ रही है। गर्मी में पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया हैं।
(Weather news)

weather news

छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तोड़ा कई वर्षों का रिकॉर्ड, तापमान पंहुचा 45 डिग्री तक

सरायपाली. इस साल भीषण गर्मी (Scorching heat) पड़ रही है। गर्मी में पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया हैं। सुबह 8 बजे से ही सूर्य अपना तेवर दिखा रहे हैं (weather news) ।

दिन के समय जब विद्युत कटौती होती है तो परेशानी अधिक बढ़ जाती है। क्योंकि गर्मी से बचने का अन्य कोई उपाय नहीं है। गर्मी को देखते हुए निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी अब 5 से 11 बजे तक काम करना पसंद कर रहे हैं। कोकड़ी के मोतीलाल ने बताया कि सुबह 5 बजे से काम करने पर उन्हें ही आसानी होती है, क्योंकि छांव में काम करने में मजदूर को कम परेशानी होती है। फिर जाकर भोजन आदि के बाद घर में आराम कर सकते हैं। हालांकि यह ट्रेंड अभी पूरी तरह से आया नहीं है। ज्यादातर मजदूर इन दिनों दोपहर में गर्मी को देखते हुए छुट्टियों पर चल रहे हैं।

दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक नगर में पूरी तरह से विरानी नजर आती है। शाम 4 बजे से 6 बजे तक हल्की चहल-पहल और बाद में कहीं जाकर थोड़ी सी रौनक बाजार में नजर आ रही है। अधिकांश दुकानदार दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक काम बंद कर घर में दुबक रहे हैं। इन दिनों गर्मी के कारण बुखार और लू के मरीज बढ़ गए हैं। बीएमओ डॉ. अमृत बताते हैं कि इन दिनों बुखार लू के साथ शादी विवाह का मौसम होने के कारण स्पाइसी और पहले पका हुआ खाना खाने के कारण फूड पॉइजनिंग की शिकायत हो रही है। उन्होंने सभी को सलाह दी है की मसालेदार और बहुत पहले बना हुआ खाना खाने से बचें। सादा खाना खाएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो