scriptमतदान के लिए प्रेरित करने बनाई गई मानव श्रृंखला | Human chain created to inspire voting in mahasamund | Patrika News

मतदान के लिए प्रेरित करने बनाई गई मानव श्रृंखला

locationमहासमुंदPublished: Nov 02, 2018 03:10:24 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

उत्साह पूर्वक विद्यार्थियों ने मतदान करने का संकल्प लिया।

cg news

मतदान के लिए प्रेरित करने बनाई गई मानव श्रृंखला

महासमुंद. कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमशिखर गुप्ता के निर्देशानुसार स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत 1 नवंबर को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में मतदान करने एवं अपने माता-पिता, आस-पड़ोस, मित्र जनों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एसके चटर्जी द्वारा छात्र-छात्राओं को संकल्प पत्र भरवाया गया।
महाविद्यालय की समस्त छात्र-छात्राएं अपने घर में अपने माता-पिता को संकल्प के लिए प्रेरित कर उनसे हस्ताक्षर करवाएंगे। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. मालती तिवारी ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए आव्हान करते हुए 20 नवंबर को मतदान करने एवं दिव्यांगों को सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर विधानसभा नोडल अधिकारी अजय कुमार राजा द्वारा विभिन्न नारों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। उत्साह पूर्वक विद्यार्थियों ने मतदान करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में साइंस, कॉमर्स, आटर््स के विद्यार्थी उपस्थित थे। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अनुसूया अग्रवाल, डॉ. जया ठाकुर, डॉ. ए करीम, डॉ. रीता पांडे, प्रोफेसर एस बरवा, प्रो. एमएस वर्मा, प्रो. सी खलको, राजेश्वरी सोनी, सरस्वती सेठ, मुकेश सिन्हा, डॉ. जीवन चंद्राकर, टीकम साहू, आकाश वाघमारे, आशुतोष शर्मा, एसआर मन्नाडे, परवीन करीम, प्रमिला अहिरवार, सुशील जांगड़े, संतोष कन्नौजे सहित रासेयो के स्वयंसेवक लक्ष्मण सिन्हा, वैशाली ठाकुर, दुर्गेश पटेल, नोमेश देवांगन, शीतल साहू, ईश्वरी साहू, कॉलेज परिवार ने संकल्प लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो