scriptआप भी करना चाहते है देश की सेवा तो ये है सुनहरा मौका, सेना में भर्ती के लिए 10वीं पास भी कर सकते है अप्लाई | Indian Army Job Vacancy from June 1st Chhattisgarh | Patrika News

आप भी करना चाहते है देश की सेवा तो ये है सुनहरा मौका, सेना में भर्ती के लिए 10वीं पास भी कर सकते है अप्लाई

locationमहासमुंदPublished: Apr 24, 2019 12:49:01 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

भारतीय थल सेना की भर्ती रैली के लिए इच्छुक युवा आवेदक सेना की वेबसाइट में दो अपै्रल से 16 मई 2019 तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है।

job news

अगर आप भी करना चाहते है देश की सेवा तो ये है सुनहरा मौका, सेना में भर्ती के लिए 10वीं पास कर सकते है अप्लाई

महासमुंद. भारतीय थल सेना की भर्ती रैली के लिए इच्छुक युवा आवेदक सेना की वेबसाइट में दो अपै्रल से 16 मई 2019 तक ऑनलाइन पंजीयन कर जिला बिलासपुर में आगामी एक जून से प्रारंभ होने वाली भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं।

ऑनलाइन पंजीयन उपरांत 18 मई से इसी वेबसाइट अथवा आवेदक अपने ई-मेल अकाउंट से रैली में सम्मिलित होने की तिथि की जानकारी तथा प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं। आवेदन करने की विस्तृत जानकारी वेबसाइट से अपलोड भी की जा सकती है।

भर्ती रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी) पद के लिए 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक आवश्यक है। ग्रेडिंग सिस्टम होने पर 10वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम क ग्रेड (33-40) और सभी विषयों का औसत ब ग्रेड के साथ 33 प्रतिशत होना अनिवार्य है। आयु 17.5 से 21 वर्ष, कद 168 सेमी, वजन 50 किग्रा, सीना 77/82, इसी तरह सैनिक सामान्य ड्यूटी (अनुसूचित जनजाति) पद के लिए 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक आवश्यक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो