scriptगरियाबंद जिले के 08 गांवों के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार, अभी तक नहीं हुआ एक भी मतदान | Lok sabha CG 2019:8 villages people in Gariyaband didElectoral boycott | Patrika News

गरियाबंद जिले के 08 गांवों के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार, अभी तक नहीं हुआ एक भी मतदान

locationमहासमुंदPublished: Apr 18, 2019 11:34:57 am

Submitted by:

Deepak Sahu

* ग्रामीण कर रहे वर्षों से तेल नदी में पुल बनाए जाने की मांग
* मांग पूरा नहीं होने से चुनाव बहिष्कार में बैठे ग्रामीण

gariyaband

गरियाबंद जिले के 08 गांवों के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार, अभी तक नहीं हुआ एक भी मतदान

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चुनाव बहिष्कार करने पर अड़े 08 गांवों के लोगों ने अभी तक मतदान नहीं किया है। दरअसल,कुछ रोज पहले 10 गांव के लोग मतदान बहिष्कार निर्णय किया था जिसमे दो गांव के लोग मतदान के लिए तैयार हो गए।निष्ठीगुडा और झिरीपानी के लोगों ने मतदान करने का फैसला लिया है। बता दें कि नाराज ग्रामीणों ने अपने गांवों में नेताओं के घुसने पर जो रोक लगाई थी, इन दोनों गांव के लोगों ने उस रोक को भी हटा लिया है। बाकि आठ गांव के लोग अभी भी अपने निर्णय में कायम है।

देवभोग विकासखंड के 6 मतदान केन्द्रों पर अभी भी वोट नहीं पड़े है साथ ही बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के सात गांव सुपेबेड़ा, सेंदमुड़ा, परेवा पाली, खोखसरा,मोटरापारा, खम्हारगुड़ा, सागौनभाड़ी, खिरली गुड़ा के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिस्कार में अभी तक मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है। इसी क्रम में बीते शुक्रवार को बीजेपी के नेताओं ने निष्ठीगुडा में ग्रामीणों की बैठक ली और झिरीपानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर ग्रामीणों से वोट की अपील की थी साथ ही आश्वासन दिया है कि नए सांसद के चुनकर आने से उनकी सभी समस्याओं का निदान हो जाएगा।

11 गांव के लोगों ने गांव में पुल नहीं बनने से नाराज होकर कुछ दिन पहले चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। साथ ही नेताओं के गांव घुसने पर भी पाबंदी लगा दी थी। हालांकि बाकी बचे गांवों के ग्रामीण मतदान करने गए परन्तु 08 गांव अभी भी अपनी बात पर अड़े हुए हैं और चुनाव बहिष्कार की बात कह रहे हैं।ठीरलीगुड़ा मतदान केन्द्र में केवल 4 वोट पड़े है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो